धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि समाज के लोगों को राहत प्रदान करते हुए कोविड-19 तथा ब्लैक फंग्स इंफेकशन से सम्बन्धित जांच दर निर्धारित की गई है.
इन जांच की ये दरें तय
एंटी कोविड एंटीबॉडी टोटल 900 रूपये, एंटीकोविड आईजीजी एबी 525 रूपये, एंटीकोविड आईजीएम एबी 525 रूपये, ब्लड गैस एबीजी विद इलेक्ट्रोलाइट 500 रूपये, ब्लड ग्रुप तथा आरएच ग्रुपिंग 50 रूपये, ब्लड शुगर फास्टिंग 110 रूपये, ब्लड शुगर रेण्डम 110 रूपये, ब्लड शुगर 2 एचआरपीपी 110 रूपये, ब्लड शुगर पीजी 110 रूपये, बीयूएन 75 रूपये, सीआरपी कॉन्टिटेटिव 200 रूपये, सीबीसी 175 रूपये, क्रेटेनाइन 75 रूपये, डी-डीमर 500 रूपये, इलेक्ट्रोलाट्स 50 रूपये, ईएसआर 50 रूपये, एफडीपी 500 रूपये, सीरम फैरिटिन 125 रूपये, एचबीएस एजी 125 रूपये की दर निर्धारित की गई है.
पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार
इसके अलावा आईएल-6 1 हजार 600 रूपये, केओएच वैटमाउन्ट 50 रूपये, एलएफटी 300 रूपये, लिपिड प्रोफाईल कम्पलीट 250 रूपये, प्रो कैल्शीटोनिन 2 हजार 100 रूपये, पीटी 125 रूपये, रेनल प्रोफाईल 250 रूपये, टीआरओपी-टी 650 रूपये, टीआरओपी-आई 650 रूपये, एमआरआई पीएनएस विद कन्ट्रास्ट 4 हजार 100 रूपये, एमआरआई ऑरबिट विद कन्ट्रास्ट 3 हजार 500 रूपये, एमआरआई ब्रेन विद कन्ट्रास्ट 3 हजार 500 रूपये, एमआरआई पीएनएस विदआउट कन्ट्रास्ट 3 हजार रूपये, एमआरआई ऑरबिट विदआउट कन्ट्रास्ट 2 हजार रूपये, एमआरआई ब्रेन विदआउट कन्ट्रास्ट 2 हजार 500 रूपये तथा सीटी स्केन ब्रेन 1 हजार 100 रूपये निर्धारित की गई है.
अगर कोई निजी अस्पताल अथवा प्रयोगशाला इससे अधिक दर वसूल करता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
उपकरण खरीद के लिए जिला प्रशासन की स्वीकृति
जिले में चिकित्सा संस्थानों को उपकरण खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने स्वीकृति जारी की है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक का आयोजन कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेड़ा तथा मनियां में चिकित्सकीय उपकरणों के क्रय करने के लिए राजाखेड़ा तथा मनियां के लिए 34 लाख रूपये की अनुसंशा की गई है. सीएचसी राजाखेड़ा के अन्तर्गत पीडियट्रिक नेजल केनुला 50, आईवी सेट 100, पीडियेट्रिक एनआईवी मास्क 50, व्हीलचेयर 1, नेबुलाईजेशन मशीन 3, लेरिंगोस्कॉप नियोनेटल 5, इन्फ्यूजन सेट 3, सक्शन कैथेडर 7, पीडियेट्रिक ऑक्सीजन मास्क 50, फोटो थैरेपी मशीन 2, पल्स ऑक्सीमीटर 5, ईटी ट्यूब 2.5 एवं 3.4 एमएम 150, मल्टीपैरा मॉनीटर 5, रेडियन्ट वार्मर 5, पेशेन्ट ट्रोली 2, आईबी कैनूला 22/24/26 के 5, डिजीटल वेइंग मशीन 1, हाईफ्लो ऑक्सीजन मास्क 100 तथा बच्चो के आईसीयू वार्ड हेतु 5 बैड की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। साथ ही सीएचसी मनियां के अन्तर्गत पीडियट्रिक नेजल कैनुला 50, आईवी सेट 100, पीडियेट्रिक एनआईवी मास्क 50, व्हीलचेयर 1, नेबुलाईजेशन मशीन 3, लेरिंगोस्कॉप नियोनेटल 5, इन्फ्यूजन सेट 3, सक्शन कैथेडर 7, पीडियेट्रिक ऑक्सीजन मास्क 50, फोटो थैरेपी मशीन 2, पल्स ऑक्सीमीटर 5, ईटी ट्यूब 2.5 एवं 3.4 एमएम 150, मल्टीपैरा मॉनीटर 5, रेडियन्ट वार्मर 5, पेशेन्ट ट्रोली 2, आईबी कैनूला 22/24/26 के 5, डिजीटल वेइंग मशीन 1, हाईफ्लो ऑक्सीजन मास्क 100 तथा बच्चो के आईसीयू वार्ड के लिए 5 बेड की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह की ओर से स्वतंत्राता सेनानी डॉ. मंगल सिंह जिला अस्पताल धौलपुर के लिए 20.70 लाख रूपये की अनुशंषा की गई है.
गांव-गांव ढाणी-ढाणी जागरूकता
जिले का सूचना जनसंपर्क विभाग भी अब महामारी को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक कर रहा है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. मकान दीवारों एवं बाउंड्री वॉल पर कोरोना बचाव के स्टीकर लगाकर बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी अपनाएं एवं नियमित साबुन से हाथ धोने और भीड़-भाड़ से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें. इसी क्रम में चम्बल नदी के किनारे स्थित साहनपुर गांव सहित घेर भंवरोली, तिघरा, भैसेना, समौला, 16 खंभा सहित आसपास के गांव में कोरोना के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया.
बसेड़ी विधायक पहुंचे सरमथुरा
जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक खिलाडीलाल बैरवा बुधवार को सरमथुरा पहुंचे. जहाँ विधायक ने कस्बे के उपखण्ड कार्यालय में कोविड -19 को लेकर उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें विधायक बैरवा ने नगरपालिका ईओ को कस्बे के नगरपालिका परिक्षेत्र में नगरपालिका की जमीन को चिन्हीकरण के निर्देश दिये. साथ ही निर्देश दिये कि अगर नगरपालिका क्षेत्र की जमीन पर कही भी अतिक्रमण है, तो उसे जल्द से जल्द चिन्हित करें. विधायक ने बताया कि सरकार ने नगरपालिका क्षेत्र में गरीब तबके के लोगों के लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है. विधायक बैरवा ने सरमथुरा स्वास्थ्य केन्द्र पर मिनी ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन किया.