ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

धौलपुर में 20 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

newly married woman Death in Dholpur
newly married woman Death in Dholpur
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 6:51 AM IST

धौलपुर में नवविवाहिता की मौत

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके के मूढ़िक पुरा गांव में बुधवार को एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर बाड़ी अस्पताल पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में डेडबॉडी को रखवाया हैं. गुरुवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. पीहर पक्ष ने दहेज की खातिर गला दबा कर ह्त्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं.

मृतका के चचेरे भाई बादशाह कुशवाह निवासी रुंध का पुरा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर ने बताया कि उसके चाचा हरीश चंद्र पुत्र नेमी कुशवाह ने अपनी दो बेटी पूनम और नवलदेई की शादी बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मूढ़िक पुरा के रहने वाले कल्लन सिंह कुशवाह के पुत्र सुल्तान और छोटू के साथ एक वर्ष पूर्व दान दहेज देकर हिन्दू रीतिरिवाज से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालजन और दहेज की मांग करते हुए उसकी चचेरी दोनों बहिनों को प्रताड़ित करने लगे. ससुरालजनों ने आज उसकी छोटी चचेरी बहिन 20 वर्षीय नवलदेई की मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दी है.

पढ़ें : खेत में शौंच के लिए गई महिला को खींचकर ले गया युवक, होटल के बेसमेंट में किया दुष्कर्म

घटना की सूचना पर बाड़ी अस्पताल पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर डेडबॉडी को शवगृह में रखवाया है. जहां गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने पीहर पक्ष द्वारा दी गई तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. पुलिस थाना सदर बाड़ी के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में नवविवाहिता की मौत

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके के मूढ़िक पुरा गांव में बुधवार को एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर बाड़ी अस्पताल पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में डेडबॉडी को रखवाया हैं. गुरुवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. पीहर पक्ष ने दहेज की खातिर गला दबा कर ह्त्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं.

मृतका के चचेरे भाई बादशाह कुशवाह निवासी रुंध का पुरा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर ने बताया कि उसके चाचा हरीश चंद्र पुत्र नेमी कुशवाह ने अपनी दो बेटी पूनम और नवलदेई की शादी बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मूढ़िक पुरा के रहने वाले कल्लन सिंह कुशवाह के पुत्र सुल्तान और छोटू के साथ एक वर्ष पूर्व दान दहेज देकर हिन्दू रीतिरिवाज से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालजन और दहेज की मांग करते हुए उसकी चचेरी दोनों बहिनों को प्रताड़ित करने लगे. ससुरालजनों ने आज उसकी छोटी चचेरी बहिन 20 वर्षीय नवलदेई की मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दी है.

पढ़ें : खेत में शौंच के लिए गई महिला को खींचकर ले गया युवक, होटल के बेसमेंट में किया दुष्कर्म

घटना की सूचना पर बाड़ी अस्पताल पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर डेडबॉडी को शवगृह में रखवाया है. जहां गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने पीहर पक्ष द्वारा दी गई तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. पुलिस थाना सदर बाड़ी के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.