ETV Bharat / state

Dholpur: खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 घायल - Rajasthan Hindi news

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में एक खेत विवाद को लेकर दो पक्षों में (Deadly fight between two parties in Dholpur) विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लाठी-डंडे तक चलने लगे. मारपीट में दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हो गए.

Deadly fight between two parties in Dholpur
धौलपुर में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 11:06 PM IST

धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के गांव मढा बुजुर्ग में खेत के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले (Deadly fight between two parties in Dholpur) लिया. दो पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक चली लाठी-डंडे में कुल 9 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मढा बुजुर्ग गांव में मुन्ना और करुआ दो पक्षों में खेत को लेकर विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो चुके हैं.

पीड़ित पक्ष के मुन्ना ने बताया कि गुरुवार को करुआ पक्ष के लोगों से उसकी कहासुनी हुई थी. जिसकी शिकायत उसने दिहोली पुलिस थाने पर की थी. शिकायत से करुआ पक्ष के लोग आग बबूला हो गए. आरोप लगाते हुए मुन्ना पक्ष ने बताया उनकी एक महिला गुरुवार देर शाम सरकारी टंकी पर पानी भरने गई थी. इसी दौरान करुआ पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मुन्ना पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद लाठियों से खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

पढ़ें. कार खरीदने के लिए बुलाया, फिर मारपीट कर गाड़ी लेकर भागे बदमाश...पुलिस ने नाकाबंदी की तो जंगल में छोड़कर भागे

करीब आधे घंटे तक चली जंग में मुन्ना पक्ष के राहुल पुत्र मुन्नालाल, मुन्ना पुत्र अंतर लाल, हेम सिंह पुत्र मुन्नालाल, कृष्णा पुत्र मुन्नालाल और आशा पत्नी मुन्नालाल घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के अशोक पुत्र करुआ, करुआ पुत्र भूरी सिंह, विक्रम पुत्र बिरमा लाल एवं गुड्डू पुत्र भूरी सिंह घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दे दी है. पुलिस ने बताया घायलों का मेडिकल कराकर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के गांव मढा बुजुर्ग में खेत के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले (Deadly fight between two parties in Dholpur) लिया. दो पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक चली लाठी-डंडे में कुल 9 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मढा बुजुर्ग गांव में मुन्ना और करुआ दो पक्षों में खेत को लेकर विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो चुके हैं.

पीड़ित पक्ष के मुन्ना ने बताया कि गुरुवार को करुआ पक्ष के लोगों से उसकी कहासुनी हुई थी. जिसकी शिकायत उसने दिहोली पुलिस थाने पर की थी. शिकायत से करुआ पक्ष के लोग आग बबूला हो गए. आरोप लगाते हुए मुन्ना पक्ष ने बताया उनकी एक महिला गुरुवार देर शाम सरकारी टंकी पर पानी भरने गई थी. इसी दौरान करुआ पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मुन्ना पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद लाठियों से खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

पढ़ें. कार खरीदने के लिए बुलाया, फिर मारपीट कर गाड़ी लेकर भागे बदमाश...पुलिस ने नाकाबंदी की तो जंगल में छोड़कर भागे

करीब आधे घंटे तक चली जंग में मुन्ना पक्ष के राहुल पुत्र मुन्नालाल, मुन्ना पुत्र अंतर लाल, हेम सिंह पुत्र मुन्नालाल, कृष्णा पुत्र मुन्नालाल और आशा पत्नी मुन्नालाल घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के अशोक पुत्र करुआ, करुआ पुत्र भूरी सिंह, विक्रम पुत्र बिरमा लाल एवं गुड्डू पुत्र भूरी सिंह घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दे दी है. पुलिस ने बताया घायलों का मेडिकल कराकर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.