धौलपुर. थाना क्षेत्र के गांव जमूरा में एक 19 वर्षीय विवाहित सगुना पुत्री रामसहाय मोगिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जिसका परिजन चोरी-छुपे दाह संस्कार कर रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंचे और चिता से शव को उठाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव जमूरा की रहने वाली 19 वर्षीय विवाहिता सगुना पुत्री रामसहाय मोगिया की शादी करीब ढाई महीने पहले हुई थी. जिसकी अभी विदाई भी नहीं हुई थी. वहीं सगुना के पिता रामसहाय मोगिया ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उसकी पुत्री अपने छोटे भाई के साथ बकरियों को चराने के लिए गई थी. एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि उसकी पत्नी की लाश पेड़ पर फंदे से लटकी मिली है. जब तक वह ससुराल पहुंचा तो परिजन उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार कर रहे थे. बरसात होने के कारण लकड़ी गीली थी. इस कारण परिजनों ने मिट्टी का तेल डालकर लाश जलाने की तैयारी में थे. तभी पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें. ससुराल वालों को चाहिए थी SDM बहू, RAS परीक्षा पास नहीं की तो घर से निकाला
सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सूचना मिली कि जमूरा गांव की 19 वर्षीय विवाहित सगुना पुत्री रामसहाय मोगिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जिसका परिजन चोरी-छुपे दाह संस्कार कर रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल मय जाप्ते के वह वहां पहुंचे. चिता पर से मृतका के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां शनिवार को मृतका के परिजनों की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस ने घटना को लेकर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.
दूसरी ओर बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को एक 35 साल की विवाहिता के शव को थाना क्षेत्र के मोहल्ला होरीडांडा किरी बाड़ी से उसके घर के आंगन से कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.