धौलपुर. जिले के सदर थाना मुख्यालय में मंगलवार को एक वृद्ध का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय वृद्ध ओमप्रकाश पुत्र सुखेलाल घर से अचानक गायब हो गया था. जिसकी परिजन आस पास तलाश कर रहे थे, लेकिन वृद्ध का परिजनों को सुराग नहीं लगा.
वहीं पुलिस ने बताया वृद्ध का शव ओडेला रोड स्थित खेत में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. वहीं पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया.
बता दें कि पुलिस ने शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने बताया वृद्ध की मौत स्वाभाविक है या हत्या, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.