राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले सहित राजाखेड़ा उपखंड में बनी डीएपी उर्वरक की किल्लत किसानों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. किसान अपनी फसल की बुवाई के लिए डीएपी उर्वरक के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. वहीं राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार सुबह थाना परिसर में डीएपी उर्वरक का वितरण पुलिस पहरे में किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी संख्या में सुबह से ही थाना परिसर में डीएपी उर्वरक लेने के लिए किसानों की भीड़ देखी गई.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में खाद संकट, शटर खींचकर डीएपी चुरा ले गए चोर
गेहूं की फसल के लिए डीएपी उर्वरक की आवश्यकता
थाना परिसर के अंदर सोमवार को करीब 1200 बैग डीएपी का वितरण किया जा रहा है. जिसमें प्रति व्यक्ति को बारी-बारी से प्रवेश देकर 1200 रुपये के निर्धारित मूल्य पर डीएपी बैग का वितरण किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस समय खेतों में रबी की फसल की बुवाई का दौर चल रहा है. किसान अपने खेतों में सरसों-आलू की बुवाई को अंजाम दे चुका है. वहीं गेहूं की फसल की बुवाई की जा रही है. जिसके लिए किसान को डीएपी उर्वरक की आवश्यकता है. लेकिन बाजार में डीएपी उर्वरक नहीं होने से किसान उर्वरक के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है.
ज्यादा रकवा वाले किसानों को एक बैग से कैसे होगी पूर्ति-
सोमवार को राजाखेड़ा थाना परिसर में प्रति व्यक्ति एक बैग डीएपी उर्वरक का लेने के लिए थाना परिसर सहित सड़क पर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं किसानों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बांटे जा रहे प्रति व्यक्ति एक बैग से ज्यादा रकवा वाले किसानों को डीएपी उर्वरक की कैसे पूर्ति हो पाएगी. ऐसे में किसानों को फिर से डीएपी उर्वरक के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ेगी. किसानों ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में किसानों को डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराया जाए. जिससे किसान समय पर अपनी फसल की बुवाई कर सके.