ETV Bharat / state

धौलपुर: दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

धौलपुर के अब्दुलपुर गांव में बच्चों को लेकर शुरू हुए विवाद में दबंगों ने एक दलित युवक की लाठी, सरियों और बंदूक की बटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव के हालात पैदा हो गये हैं. एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dalit youth murder in dholpur,  dalit youth murder
धौलपुर में दलित युवक की हत्या
author img

By

Published : May 1, 2021, 3:50 AM IST

Updated : May 1, 2021, 4:04 AM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के अब्दुलपुर गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े के चलते दबंगों ने एक दलित युवक की लाठी, सरियों और बंदूक की बटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव के हालात पैदा हो गये हैं. सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. पुलिस ने आलाधिकारी भी गांव में पहुंचे और पीड़ित पक्ष के लोगों की समझाइश की. मृतक युवक का अंतिम संस्कार 30 अप्रैल को किया गया है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में दलित युवक की हत्या

क्या है पूरा मामला

अब्दुलपुर गांव में 25 अप्रैल को थोकलिया जाटव और बादशाह पुत्र मेहताब ठाकुर के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसके बाद आरोपी पक्ष मेहताब के लोगों ने दलित पक्ष के घर पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गये. उसके बाद 26 अप्रैल को भी आरोपियों ने दलित पक्ष के घरों पर फायरिंग की. दोबारा फायरिंग होने पर पुलिस पीड़ित पक्ष के लोगों को रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये थाने लेकर आई. लेकिन तभी आरोपी पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों में समझाइश के बाद राजीनामा हो गया.

पढ़ें: बिना अनुमति पंचर की दुकान खोलने वाले दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई

लेकिन 29 अप्रैल को सुबह रामेश्वर पुत्र थोकलिया जाटव खेतों में शौच के लिए जा रहा था. तभी खेतों में पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पक्ष के बादशाह पुत्र मेहताब, संदीप के साथ करीब दस 10 लोगों ने रामेश्वर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी, सरियों, बंदूक की बटों से रामेश्वर को पीटना शुरू कर दिया. जब पीड़ित पक्ष के लोग बचाने के लिये भागे तो आरोपियों ने उनपर भी फायरिंग कर दी. आरोपी रामेश्वर को मरा हुआ समझ कर खेत में छोड़ कर मौके से फरार हो गये.

परिजनों ने गंभीर रूप से घायल रामेश्वर को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामेश्वर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान 29 अप्रैल की रात को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने 30 अप्रैल की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. लेकिन रामेश्वर की मौत के बाद गांव में तनाव के हालात हो गये. जिसके बाद सैंपऊ, कंचनपुर, कोलारी, बसेड़ी के साथ बाड़ी सदर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

हालात की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल और डीएसटी टीम के साथ मौके पर एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा पहुंचे और पीड़ित पक्ष के लोगो से समझाइश कर करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक स्थिति पर कंट्रोल किया. जिसके बाद देर शाम मृतक के परिजनों ने दाह संस्कार किया. पुलिस ने करीब दस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. गांव में एहतियातन अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पीड़ित परिवार वालों में आक्रोश था. उन्हें समझाया गया है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. केस दर्ज कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के अब्दुलपुर गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े के चलते दबंगों ने एक दलित युवक की लाठी, सरियों और बंदूक की बटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव के हालात पैदा हो गये हैं. सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. पुलिस ने आलाधिकारी भी गांव में पहुंचे और पीड़ित पक्ष के लोगों की समझाइश की. मृतक युवक का अंतिम संस्कार 30 अप्रैल को किया गया है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में दलित युवक की हत्या

क्या है पूरा मामला

अब्दुलपुर गांव में 25 अप्रैल को थोकलिया जाटव और बादशाह पुत्र मेहताब ठाकुर के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसके बाद आरोपी पक्ष मेहताब के लोगों ने दलित पक्ष के घर पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गये. उसके बाद 26 अप्रैल को भी आरोपियों ने दलित पक्ष के घरों पर फायरिंग की. दोबारा फायरिंग होने पर पुलिस पीड़ित पक्ष के लोगों को रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये थाने लेकर आई. लेकिन तभी आरोपी पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों में समझाइश के बाद राजीनामा हो गया.

पढ़ें: बिना अनुमति पंचर की दुकान खोलने वाले दुकानदार की पुलिस ने की पिटाई

लेकिन 29 अप्रैल को सुबह रामेश्वर पुत्र थोकलिया जाटव खेतों में शौच के लिए जा रहा था. तभी खेतों में पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पक्ष के बादशाह पुत्र मेहताब, संदीप के साथ करीब दस 10 लोगों ने रामेश्वर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी, सरियों, बंदूक की बटों से रामेश्वर को पीटना शुरू कर दिया. जब पीड़ित पक्ष के लोग बचाने के लिये भागे तो आरोपियों ने उनपर भी फायरिंग कर दी. आरोपी रामेश्वर को मरा हुआ समझ कर खेत में छोड़ कर मौके से फरार हो गये.

परिजनों ने गंभीर रूप से घायल रामेश्वर को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामेश्वर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान 29 अप्रैल की रात को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने 30 अप्रैल की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. लेकिन रामेश्वर की मौत के बाद गांव में तनाव के हालात हो गये. जिसके बाद सैंपऊ, कंचनपुर, कोलारी, बसेड़ी के साथ बाड़ी सदर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

हालात की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल और डीएसटी टीम के साथ मौके पर एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा पहुंचे और पीड़ित पक्ष के लोगो से समझाइश कर करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक स्थिति पर कंट्रोल किया. जिसके बाद देर शाम मृतक के परिजनों ने दाह संस्कार किया. पुलिस ने करीब दस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. गांव में एहतियातन अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पीड़ित परिवार वालों में आक्रोश था. उन्हें समझाया गया है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. केस दर्ज कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Last Updated : May 1, 2021, 4:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.