धौलपुर: राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के बावजूद भी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शिव मंदिर पर दर्शन करने हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए. मंदिर में भी भारी तादाद में श्रृंगार और नाश्ते की दुकानें सज गई.
मंदिर प्रांगण और बाहर ज्यादा भीड़ जुटने पर मोबाइल और आभूषण चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए. महिलाओं के मंगलसूत्र और मोबाइल पार होने से हड़कंप मच गया. 1 दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुषों ने मोबाइल और आभूषण चुराने के केस दर्ज कराए हैं. उपखंड प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट रहीं.
पढ़ें: सावन का पहला सोमवार : भक्तों से पहले शिव मंदिर पहुंचा ब्लैक कोबरा, शिवलिंग से जा लिपटा, देखें VIDEO
मेले में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल पुलिस बल को साथ लेकर पहुंच गए. पुलिस ने बल प्रयोग कर दुकानदारों को खदेड़ दिया, जिससे मेले में खलबली मच गई. भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी कोरोना महामारी को लेकर गैर जिम्मेदार दिखाई दिए. चेहरे पर मास्क नहीं होने के साथ सामाजिक दूरी की पालना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी. एहतियात के तौर पर पुलिस ने मंदिर पर जाप्ता तैनात कर दिया है.