धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के चितौरा गांव स्थित बाबू महाराज के मेले में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे राज्य सरकार की अपील और प्रशासन की सख्ती दोनों हवा हो रहे हैं.
सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा बाबू महाराज मंदिर पर देखा गया. सौंदर्य प्रसाधन और खान पान की दुकानें भी सजी नजर आई. लेकिन प्रशासन के इंतजाम नाकाफी दिखाई दिए. दोज तिथि के दिन बाबू महाराज की पूजा की जाती है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर : दलित का आरोप- सम्मान से उखड़े दबंगों ने की मारपीट...मामले में कूदी भीम आर्मी
मान्यता है कि बाबू महाराज के कुंड में स्नान करने से कुष्ठ रोगों का निवारण होता है. सरकार के गृह विभाग की ओर से मेले और भीड़भाड़ वाले उत्सव पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है लेकिन सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां बाबू महाराज के मंदिर पर उड़ती नजर आई. श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पर सुबह से ही बनी रही. मौके पर पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी तैनात किए गए लेकिन भीड़ को रोकने में दोनों ही नाकाम रहे.