बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में बुधवार देर शाम को एक 29 वर्षीय युवक मगरमच्छ के हमले से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विवेक अग्रवाल की ओर से तत्परता दिखाते हुए उपचार शुरू किया.
घटना की सूचना पर सामान्य चिकित्सालय पहुंचे बाड़ी रेंज के वनपाल रामनिवास मीणा और सेंचुरी के कृपाल सिंह परमार ने घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू करने के लिए निर्देशित किया है.
जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि आज देर शाम को गांव से अपने खेतों की तरफ जा रहे राजेंद्र उर्फ राजू को विशिनगिरि मंदिर से पहले एनीकट के पास वीलाभर नाले से निकलकर एक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया और राजेंद्र उर्फ राजू के पैर की एड़ी को मुंह में दबा लिया. जिसके चलते राजेंद्र उर्फ राजू की चीख निकल गई, तभी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे ग्रामीण संतोषी ने अन्य ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ के चगुंल से राजू को छुड़ाया.
जिसके बाद एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने तत्काल 108 एंबुलेंस चालक को फोन कर मौके पर पहुंचने के लिए कहा, लेकिन जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचा तब तक ग्रामीण संतोषी ग्रामीणों की मदद से घायल को बाड़ी अस्पताल ले आए. जहां उसका उपचार चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर पहले भी मगरमच्छ ने बाहर से आए दो श्रद्धालुओं पर विशिनगिरि मंदिर जाते समय हमला कर दिया था, जो बाल बाल बच गए है.
पढ़ें- पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद
ग्रामीण संतोषी ने बताया कि घायल राजेंद्र उर्फ राजू की एड़ी को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया था, फिर बाद में युवक की जांघ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवक पैंट पहने हुए था, इसलिए उसका पैंट मगरमच्छ के जबड़े में फस गया और फट गया. बाड़ी रेंज के रेंजर शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना की जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, वीलाभर नाले में 1 दर्जन से अधिक छोटे बड़े मगरमच्छों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है और जल्द ही मगरमच्छों को रेस्क्यू कर छोड़ा जाएगा