धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद सोमवार देर रात छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल में छात्रा के भर्ती कराए जाने के बाद उसके पर्चा बयान के आधार पर थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सैंपऊ थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि कक्षा 9वीं की छात्रा सोमवार रात को खेत में शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान दूसरे गांव का रहने वाला आरोपी वीरेंद्र अपने एक साथी के साथ बाइक से उसके गांव पहुंच गया और छात्रा के साथ खेत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग छात्रा के दिए गए पर्चा बयान के आधार पर थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
घटना के बाद पीड़िता को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार चाहर ने बताया की छात्रा के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. आरोपी को चिन्हित कर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.
पीड़िता के गांव में आता-जाता था आरोपी : पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़िता ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र की बहन की ससुराल पीड़िता के गांव में है. बहन की ससुराल में आरोपी अक्सर आता रहता था. रिपोर्ट में आरोप है कि आरोपी पीड़िता के ऊपर नजर बनाए हुए था. आरोपी ने घात लगाकर सुनियोजित तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के अनुसार उसका आरोपी से किसी भी प्रकार का संवाद और मिलना जुलना नहीं रहा था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.