बाड़ी(धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में धौलपुर जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में गुरुवार से कोविड वार्ड का शुभारम्भ किया गया हैं. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने बाड़ी उपखंड पर कोविड वार्ड खोलने के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल को निर्देश दिए थे. कोविड वार्ड में 50 बैड हैं और वार्ड के अंदर मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए बाड़ी उप जिला स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक डॉ. शिवदयाल मंगल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कोविड वार्ड की शुरुआत की गई है. कोविड वार्ड में पचास बैड हैं और ग्यारह वेल्टीलेटर हैं. साथ ही पूरे स्टाफ को सतर्क किया गया है और कहा है कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए सरकार एवं प्रशासन के साथ आमजन का जागरूक होना विशेष जरूरी है. लिहाजा लोग सरकार की गाइडलाइन की पालना करें.अकारण एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले,मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, बाहर निकलने पर शारीरिक दूरी भी समाज के लोगों से निर्धारित रखें.
आक्षेपों की पूर्ति कराएं छात्रवृत्ति के आवेदनकर्ता
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जिला परिषद ग्रावि प्रकोष्ठ धौलपुर चेतन चौहान ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के मामलों में वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए दिनांक 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आवेदनकर्ता जिनके आवेदनों मे डोक्युमेन्ट के अभाव मे कार्यालय के द्वारा आक्षेप लगाए गए है, ऐसे आवेदनकर्ता सम्वधित ग्राम पचायत के राजीव गाधी सेवा केन्द्र पर जाकर ई-मित्र संचालक के माध्यम से आक्षेपों की पूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिए समस्त विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है.