धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव में मारपीट के एक मामले को लेकर पंचायत के दौरान फिर से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर भरी पंचायत में दो युवकों के साथ मारपीट कर (Cousins beaten in Panchayat in Dholpur) दी. रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले दोनों युवकों को मारपीट में घायल होने के बाद पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल रोहित और राम लखन ने बताया कि 4 दिन पूर्व उनके भाई राम पति को गांव के पुरुषोत्तम ने पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी दी (brother beaten in old enmity in Dholpur ) थी. इसकी शिकायत पीड़ित राम पति ने सदर थाने को दे दी. थाने में शिकायत देने से नाराज पुरुषोत्तम और उसके परिजनों ने रविवार को गांव में पंचायत बुला ली. घायलों ने बताया कि पंचायत के दौरान पुरुषोत्तम और उसके परिवार के लोग उन पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाने लगे. राजीनामा ना करने पर पंचायत में मौजूद आरोपी पुरुषोत्तम और उसके दर्जनभर परिजनों ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
पंचायत के दौरान हुई मारपीट की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस के पहुंचते ही आरोपी घायलों को मौके पर छोड़कर भाग गए. सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि मारपीट में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित पक्ष से रिपोर्ट मांगी गई है. पीड़ित पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पंचायत में मौजूद लोगों से पूछताछ में जुट गई है.