धौलपुर. जिला पुलिस ने शुक्रवार को 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद 50,000 का इनामी डकैत जगन गुर्जर को न्यायालय के समक्ष पेश किया था. एससी एसटी न्यायालय ने डकैत जगन गुर्जर को जेल भेजने (Court sent dacoit Jagan Gurjar to jail) के आदेश दे दिए.
इनामी डकैत जगन गुर्जर का शुक्रवार को 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद बाड़ी सदर थाना पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया था. न्यायधीश के सामने पेश करते समय पुलिस ने अन्य अनुसंधान के लिए फिर से रिमांड मांगा था. लेकिन न्यायाधीश ने जेल भेजने के आदेश दे दिए.
बता दें कि 22 जनवरी को डकैत जगन गुर्जर ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों उपयोग करते हुए वीडियो वायरल किया था. इसमें जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने जगन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वीडियो वायरल करने के बाद डकैत जगन गुर्जर फरार हो गया. जिसे बाद में करौली पुलिस ने मासलपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया था. करौली पुलिस ने धौलपुर पुलिस को डकैत को सुपुर्द किया था. धौलपुर पुलिस ने डकैत से पूछताछ एवं अनुसंधान के दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल बरामद कर लिया.