धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. इससे कॉलोनी में दहशत फैल गई. सिलेंडर को घर से बाहर निकालते समय दंपती गंभीर रूप से झुलस गए. कॉलोनी में अफरा-तफरी के बीच घटना की सूचना अग्निशमन को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाया. गंभीर रूप से झुलसे दंपती को जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी सेक्टर 3 में रहने वाला बलराम और उसकी पत्नी संध्या घर पर अकेले रहते हैं. बुधवार को पति बलराम के आरईसीएल फैक्ट्री में ड्यूटी पर जाने के लिए उसकी पत्नी संध्या घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर में लीकेज हो गया और इसने आग पकड़ ली. आग को बढ़ता देख संध्या और उसका पति बलराम सिलेंडर को निकाल कर बाहर ले जाने लगे. इस दौरान दोनों ही आग से बुरी तरह झुलस गए.
पढ़ेंः जोधपुर में गैस सिलेंडर में लगी आग, पुलिस की हिम्मत से टला बड़ा हादसा
आग को बढ़ता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की चिंगारी और तेज निकलने लगी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली. उधर गंभीर रूप से आग हादसे में झुलसे पति-पत्नी को कॉलोनी वासियों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया. दंपती की बेहद गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.
पढ़ेंः गैस लीक चेक कर रहे थे कर्मचारी, बच्चे की गलती से हुआ धमाका, 6 लोग हुए गंभीर घायल
दमकल गाड़ी पहुंची लेट, लोगों में आक्रोशः सिलेंडर में आग हादसे की सूचना देने के बाद करीब एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल गाड़ी देरी से पहुंचने से लोगों की सांसें अटकी रहीं. आसपास के लोग काफी दहशत में दिखाई दिए. आग हादसे वाले स्थल के आसपास के लोगों ने घरों से महिला एवं बच्चों को भी बाहर निकाल दिया. 1 घंटे बाद दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. तब जाकर आग को बुझाया गया. अग्निशमन की गाड़ी को देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया.