ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्धों नें क्वॉरेंटाइन सेंटर की दीवार तोड़कर किया भागने का प्रयास - धौलपुर खबर

धौलपुर में बुधवार को जिला अस्पताल के क्वॉरेंनटाइन वार्ड की दीवार को वहां बंद कोरोना संदिग्ध लोगों ने तोड़ दिया. साथ ही वार्ड के अंदर खिड़की और जालियों को भी तोड़कर भागने का प्रयास किया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर की दीवार तोड़ी, Quarantine Center break wall
क्वॉरेंटाइन सेंटर की दीवार तोड़ी
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:52 PM IST

धौलपुर. राजकीय जिला चिकित्सालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बंद कोरोना संदिग्ध लोगों ने वार्ड की दीवार, खिड़की और जालियों को तोड़कर भागने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग ने पुलिस को सूचना दी.

कोरोना संदिग्धों नें क्वॉरेंटाइन सेंटर की दीवार तोड़ी

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने कोरोना संदिग्ध लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. इन लोगों ने चिकित्सा कर्मियों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज भी की.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया जिला अस्पताल के क्वॉरेंनटाइन सेंटर में बंद संदिग्ध मरीजों ने चिकित्सा कर्मियों के साथ बदतमीजी की है. मेडिकल टीम के साथ लगातार दंगे फसाद किए जा रहे हैं. दवा देने के लिए जो नर्स वार्ड में पहुंचती है, उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है. खाना देने पर खाने को भी फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीजों की ओर से बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे चिकित्सा कर्मियों को उपचार करने में भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें: नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर

उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया क्वॉरेंनटाइन की दीवार को तोड़ा गया है. सेंटर में बंद संदिग्ध लोगों से समझाइश कर अंदर पहुंचा दिया गया है. कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. राजकीय जिला चिकित्सालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बंद कोरोना संदिग्ध लोगों ने वार्ड की दीवार, खिड़की और जालियों को तोड़कर भागने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग ने पुलिस को सूचना दी.

कोरोना संदिग्धों नें क्वॉरेंटाइन सेंटर की दीवार तोड़ी

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने कोरोना संदिग्ध लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. इन लोगों ने चिकित्सा कर्मियों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज भी की.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया जिला अस्पताल के क्वॉरेंनटाइन सेंटर में बंद संदिग्ध मरीजों ने चिकित्सा कर्मियों के साथ बदतमीजी की है. मेडिकल टीम के साथ लगातार दंगे फसाद किए जा रहे हैं. दवा देने के लिए जो नर्स वार्ड में पहुंचती है, उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है. खाना देने पर खाने को भी फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीजों की ओर से बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे चिकित्सा कर्मियों को उपचार करने में भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें: नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर

उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया क्वॉरेंनटाइन की दीवार को तोड़ा गया है. सेंटर में बंद संदिग्ध लोगों से समझाइश कर अंदर पहुंचा दिया गया है. कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.