धौलपुर. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा जिले के कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसके बाद धौलपुर में कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है. इस दौरान सैपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अध्यक्ष विनीत शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश शर्मा और विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता महेश शर्मा रहे. बैठक के बाद जिले के कांग्रेसी नेता मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
पढ़ें: SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी
ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया है, जिससे कांग्रेस पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी. मोहन प्रकाश पहले भी राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद निर्वहन कर चुके हैं. देश की राजनीति में मोहन प्रकाश का कद काफी बड़ा है. वो बेबाकी से पार्टी की बात रखने में माहिर माने जाते हैं.
पढ़ें: सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत
वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा ने कहा कि मोहन प्रकाश के राजनीतिक जीवन का आगाज धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से हुआ है. मोहन प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर जिले के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. प्रवक्ता के तौर पर मोहन प्रकाश देश की राजनीति में बड़ा दखल रखते हैं. सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा मोहन प्रकाश को प्रवक्ता बनाए जाने से पार्टी को बड़ा संबल मिला है. कांग्रेस की नीति-रीति को मोहन प्रकाश द्वारा आमजन के सामने रखा जाएगा.