ETV Bharat / state

धौलपुर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा, भाजपा पर लगाए आरोप

धौलपुर में रविवार को कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकाली. साथ ही लोकतंत्र को बचाने की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया है.

राजस्थान न्यूज, dholpur news
धौलपुर में कांग्रेस सेवा दल ने निकाली पद यात्रा
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:17 PM IST

धौलपुर. जिले में रविवार को कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकालकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाने की मांग की है. सेवादल ने केंद्र सरकार पर देश में कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को खरीद-फरोख्त कर गिराने का आरोप लगाया है. 24 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया.

राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस सेवा दल के नेता मुकुंद चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार देश में चुनी हुई कांग्रेस की सरकारों को खरीद-फरोख्त कर गिराने का काम कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा में चुनी हुई सरकारों को भाजपा ने खरीद फरोख्त कर गिराया है. जनता की ओर से चुनी हुई सरकारों को गिरा कर भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ कुठाराघात कर रही है.

धौलपुर में कांग्रेस सेवा दल ने निकाली पद यात्रा

साथ ही कहा कि मौजूदा वक्त में अर्थव्यवस्था देश में चौपट हो चुकी है. महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. युवाओं के रोजगार खत्म हो रहे है. जीडीपी दर देश की गर्त में जा चुकी है. मौजूदा वक्त में देश में सिर्फ धर्म मजहब हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति की जा रही है.

पढ़ें- धौलपुर: कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में SDM ने किया निरीक्षण, कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना पर काटे चालान

सेवादल जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी देने की बात तो दूर हुई युवाओं के लगे हुए रोजगार भी खत्म हो रहे हैं. दीक्षित ने कहा कि सरकार ने जो लोगों के साथ वादे किए थे उनको पूरा करें. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और किसानों की समस्या पर सरकार ध्यान दे.

जिससे आक्रोशित जिले के कांग्रेस सेवा दल के 24 से अधिक महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने तिरंगा पद यात्रा निकालकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है. इस अवसर पर राकेश त्यागी, राजकुमार त्यागी, दाऊ दयाल सहित अन्य मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले में रविवार को कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकालकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाने की मांग की है. सेवादल ने केंद्र सरकार पर देश में कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को खरीद-फरोख्त कर गिराने का आरोप लगाया है. 24 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया.

राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस सेवा दल के नेता मुकुंद चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार देश में चुनी हुई कांग्रेस की सरकारों को खरीद-फरोख्त कर गिराने का काम कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा में चुनी हुई सरकारों को भाजपा ने खरीद फरोख्त कर गिराया है. जनता की ओर से चुनी हुई सरकारों को गिरा कर भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ कुठाराघात कर रही है.

धौलपुर में कांग्रेस सेवा दल ने निकाली पद यात्रा

साथ ही कहा कि मौजूदा वक्त में अर्थव्यवस्था देश में चौपट हो चुकी है. महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. युवाओं के रोजगार खत्म हो रहे है. जीडीपी दर देश की गर्त में जा चुकी है. मौजूदा वक्त में देश में सिर्फ धर्म मजहब हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति की जा रही है.

पढ़ें- धौलपुर: कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में SDM ने किया निरीक्षण, कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना पर काटे चालान

सेवादल जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी देने की बात तो दूर हुई युवाओं के लगे हुए रोजगार भी खत्म हो रहे हैं. दीक्षित ने कहा कि सरकार ने जो लोगों के साथ वादे किए थे उनको पूरा करें. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और किसानों की समस्या पर सरकार ध्यान दे.

जिससे आक्रोशित जिले के कांग्रेस सेवा दल के 24 से अधिक महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने तिरंगा पद यात्रा निकालकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है. इस अवसर पर राकेश त्यागी, राजकुमार त्यागी, दाऊ दयाल सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.