ETV Bharat / state

राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद सीएम को लेकर होगा बदलाव: खिलाड़ी लाल बैरवा - Congress MLA claim on CM Change in Rajasthan

एससी आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का कहना है कि राजस्थान में सीएम के बदलाव को लेकर बड़ा फैसला (Congress MLA claim on CM Change in Rajasthan) होगा. उनका कहना है कि ये बदलाव भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से गुजर जाने के बाद होगा. उन नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने 25 सितंबर को बगावत की थी.

Congress MLA Khiladi Lal Bairwa claims, change in CM after Bharat Jodo Yatra
राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद सीएम को लेकर होगा बदलाव: खिलाड़ी लाल बैरवा
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 9:37 PM IST

धौलपुर. एससी आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर प्रदेश में बदलाव की बात कही (Khiladi Lal Bairwa on change of Rajasthan CM) है.

ईटीवी भारत से दूरभाष पर हुई वार्ता में बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देश के सभी वर्ग, धर्म एवं जाति, समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ वह भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं.

पढ़ें: गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए बैरवा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से गुजरने के बाद बदलाव तय माना जा रहा है. राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलाव को लेकर आलाकमान शीघ्र फैसला लेगा. जिन नेताओं ने आलाकमान के फैसले के खिलाफ बगावत की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. वे सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कई मर्तबा बयान भी दे चुके हैं.

धौलपुर. एससी आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर प्रदेश में बदलाव की बात कही (Khiladi Lal Bairwa on change of Rajasthan CM) है.

ईटीवी भारत से दूरभाष पर हुई वार्ता में बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देश के सभी वर्ग, धर्म एवं जाति, समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ वह भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं.

पढ़ें: गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए बैरवा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से गुजरने के बाद बदलाव तय माना जा रहा है. राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलाव को लेकर आलाकमान शीघ्र फैसला लेगा. जिन नेताओं ने आलाकमान के फैसले के खिलाफ बगावत की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. वे सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कई मर्तबा बयान भी दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.