धौलपुर. जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन इंग्लिश मीडियम स्कूलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों की क्लास ली. जिसमें अंग्रेजी व्याकरण की बारीकियों से कलेक्टर ने बच्चों को अवगत कराया. विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की परख कर उन्होंने अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के विशेष दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल शनिवार को शहरी क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पुरानी छावनी सिटी कोतवाली पहुंचकर स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने कोरोना गाइड लाइन के बारे में भी जानकारी हासिल की.
वहां, स्कूल में अध्यापक और बच्चे सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहने हुए विधिवत तरीके से कक्षाओं में पाए गए. कलेक्टर ने स्टाफ रूम, प्रधानाध्यापक कक्ष और हाजिरी रजिस्टर की भी पड़ताल की. इसके बाद कक्षाओं में संचालित पढ़ाई का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों के साथ संवाद करते हुए इंग्लिश ग्रामर के बारे में बारीकी से अवगत कराया.
इसके साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों को शैक्षणिक स्तर में गुणवत्ता लाने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा, बच्चों के अध्यापन कार्य पर विशेष ध्यान देना होगा. अध्यापकों को बच्चों की कमजोरी को निकाल कर उनके डर को दूर करना ही पहला लक्ष्य होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.