धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के तसीमों कस्बे में शुक्रवार शाम को ढाबे पर खाना खाने के बाद संचालक के पैसे मांगने पर विवाद खड़ा हो गया. नशे में धुत आरोपियों ने ढाबा संचालक से मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग सैकड़ों की तादाद में एकत्रित हुए और बाजार में फल एवं सब्जी विक्रेताओं से मारपीट की. पथराव कर बाजार में जमकर उत्पात मचाया. दहशत से दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. आरोपियों के हमले में दो फल सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक तसीमों कस्बे में एक ढाबे पर तीन युवक खाना खाने गए थे. खाना खाने के बाद ढाबा संचालक कुमरसेन कुशवाहा ने पैसे मांगे, तो विवाद खड़ा हो गया. मामूली विवाद में ढाबा संचालक एवं आरोपियों में मारपीट हो गई. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग अपने घर लौट गए और वापस सैंकड़ों की संख्या में लामबंद होकर बाजार में पहुंच गए. बाजार में पथराव किया और जमकर उत्पात मचाया. दूसरे पक्ष के फल एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट कर उनके ठेलों को पलट दिया.
पढ़ें: खाने के पैसे मांगे, तो बदमाशों ने मचाया बवाल, होटल में की जमकर तोड़फोड़
आरोपियों की ओर से मारपीट में फल सब्जी विक्रेता 40 वर्षीय लक्ष्मण सिंह कुशवाहा पुत्र बदन सिंह कुशवाहा एवं 45 वर्षीय ज्ञान सिंह कुशवाहा पुत्र चेतराम कुशवाहा घायल हो गए. इसके बाद ढाबा संचालक पक्ष के लोग भी सैंकड़ों की तादाद में लामबंद होकर बाजार में पहुंच गए. उन्होंने भी पथराव किया और जमकर उत्पात किया. पथराव में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. घटना की सूचना पाकर सैपऊ सीओ बाबूलाल मीणा, धौलपुर सीओ सुरेश सांखला थाना प्रभारी हरभान सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत कराया.
पढ़ें: खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने ढाबा संचालक पर चाकू से किया हमला, लोगों ने पकड़ कर की धुनाई
सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर पथराव हुआ है. एक पक्ष के लक्ष्मण कुशवाहा एवं ज्ञान सिंह कुशवाहा के गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है.