ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष की दो महिलाओं समेत 8 घायल - एक पक्ष के 8 लोग घायल

धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके के गांव लखेपुरा में बुधवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक पक्ष के 8 लोग घायल हो गए.

clash between 2 groups over children issue in Dholpur
बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 4:01 PM IST

धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के गांव लखेपुरा में बुधवार को दो पक्षों में बच्चों के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठीभाटा जंग में एक पक्ष के दो महिला समेत 8 जने घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करने पहुंचे अग्रसेन ने बताया कि मंगलवार शाम को पड़ोसी के बच्चों के साथ खेलते समय विवाद हुआ था. मामूली विवाद के बाद गांव के पंच-पटेलों ने समझाइश कर मामले को शांत कर दिया. लेकिन बुधवार को फिर से दोनों पक्षों में 'तू-तू, मैं-मैं' हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे से गालीगलौच करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठीभाटा जंग में एक पक्ष के सतीश पुत्र बहादुर, संतोष पुत्र बहादुर, लोकेंद्र पुत्र जीवाराम, नरेंद्र पुत्र पुदीना, पप्पू पुत्र पुदीना, बहादुर पुत्र पुदीना, सोमवती पत्नी जीवाराम, माया पत्नी बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: Dholpur land Dispute : खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर गांव से फरार हो गए. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. चार घायलों के बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही है. घटना को लेकर कंचनपुर पुलिस थाने के एएसआई गजन सिंह ने बताया कि थाना इलाके के लखेपुरा गांव में दो पक्षों में मामूली विभाग को लेकर झगड़ा हुआ है. एक पक्ष के 8 जने घायल हुए हैं.

पढ़ें: रेत के अवैध कारोबार खूनी संघर्ष में बदला, फायरिंग में 4 जख्मी, पुलिस के खिलाफ गुर्जर समाज भड़का

घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. उन्होंने बताया घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए जाएंगे. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमलावर गांव से फरार हो चुके हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के गांव लखेपुरा में बुधवार को दो पक्षों में बच्चों के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठीभाटा जंग में एक पक्ष के दो महिला समेत 8 जने घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करने पहुंचे अग्रसेन ने बताया कि मंगलवार शाम को पड़ोसी के बच्चों के साथ खेलते समय विवाद हुआ था. मामूली विवाद के बाद गांव के पंच-पटेलों ने समझाइश कर मामले को शांत कर दिया. लेकिन बुधवार को फिर से दोनों पक्षों में 'तू-तू, मैं-मैं' हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे से गालीगलौच करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठीभाटा जंग में एक पक्ष के सतीश पुत्र बहादुर, संतोष पुत्र बहादुर, लोकेंद्र पुत्र जीवाराम, नरेंद्र पुत्र पुदीना, पप्पू पुत्र पुदीना, बहादुर पुत्र पुदीना, सोमवती पत्नी जीवाराम, माया पत्नी बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: Dholpur land Dispute : खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर गांव से फरार हो गए. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. चार घायलों के बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही है. घटना को लेकर कंचनपुर पुलिस थाने के एएसआई गजन सिंह ने बताया कि थाना इलाके के लखेपुरा गांव में दो पक्षों में मामूली विभाग को लेकर झगड़ा हुआ है. एक पक्ष के 8 जने घायल हुए हैं.

पढ़ें: रेत के अवैध कारोबार खूनी संघर्ष में बदला, फायरिंग में 4 जख्मी, पुलिस के खिलाफ गुर्जर समाज भड़का

घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. उन्होंने बताया घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए जाएंगे. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमलावर गांव से फरार हो चुके हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.