बसेड़ी (धौलपुर). बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बसेड़ी का दौरा कर समीक्षा की. एसपी ने 26 अप्रैल को सलेमपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरा दी. एसपी की कार्रवाई देख कलेक्टर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही मानते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की.
वहीं पर्यवेक्षण में लापरवाही मानते हुए बसेड़ी तहसीलदार को हटाने के आदेश जारी कर दिए. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए सीआई बनी सिंह को शिकायतन लाइन हाजिर करते हुए एएसआई गोपाल सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह और हेमराज को प्रशासन को सूचना नहीं देने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरते जाने पर निलंबित किया गया. वहीं सीओ सीताराम बैरवा को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है. इसी प्रकार जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नही निभाने और कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने पर बसेड़ी तहसीलदार अमित शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए गए. वहीं गिरदावर विनोद पुरी, पटवारी विजेंद्र सिंह, कोर ग्रुप कमेटी सदस्य ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, पीओ रविंद्र सिंह, व्याख्याता लाखन सिंह और सुभाष सिंह परमार को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: बसेड़ी में प्रशासन की नाक के नीचे पूर्व विधायक करवा रहा था धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, एसपी ने की कार्रवाई
डीएम ने जिले में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना देख नाराजगी जताते हुए जिले की सभी दुकानों को सील करने का निर्णय किया है. वहीं बसेड़ी के मनिहार गली की भौगोलिक स्थिति देखते हुए तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के उद्देश्य से एक दिन राइट साइड एवं एक दिन लेफ्ट साइड खोलने के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने कहा, बाजारों में गैर अनुमत दुकानें भी खुलने की शिकायत मिल रही हैं, जिसके कारण संक्रमण फैल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को सील करने से निगरानी दल की भी परेशानी कम होगी.
यह भी पढ़ें: धौलपुर के बसेड़ी में युवती ने की आत्महत्या, कोरोना से एक परिवार तबाह
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक धौलपुर से बसेड़ी आ रहे थे. इस दौरान सलेमपुर गांव के पास एक धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ को देखकर कोविड- 19 गाइडलाइन का उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक सुखराम कोली सहित 10 अन्य को मामले में हिरासत में लिया गया था. इसी प्रकरण में लापरवाही बरते जाने पर तहसीलदार बसेड़ी अमित शर्मा को हटाए जाने की कार्रवाई के अलावा अन्य 9 जनों को निलंबित किया गया है.