धौलपुर: जिले के सरमथुरा कस्बे में बच्चों के मामूली विवाद में ताई ने 18 वर्षीय अपनी भतीजी के सिर पर लोहे की फुकनी से हमला कर दिया. भतीजी के सिर में गंभीर चोट आने पर सर मथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
अलवरः बदमाशों ने किया साधु पर हमला...2 लाख रुपए लूटकर फरार
पीड़िता ललिता ने बताया उसकी ताई के बच्चे एवं उसके छोटे भाई-बहन आपस में खेल रहे थे. खेलते समय बच्चों में मामूली झगड़ा हो गया. बच्चों के मामूली झगड़े को देख ताई बौखला गई और भतीजी के सिर पर चूल्हे में फूंक मारने वाली लोहे की फुकनी से जोरदार हमला कर दिया. जिससे भतीजी मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई. परिजनों ने सर मथुरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने जिला अस्पताल युवती को भर्ती करा दिया है.
बच्चों के विवाद में बड़े की Entry से बिगड़ा काम, ताई ने भतीजी पर फूंकनी से किया वार...गंभीर हालत में रेफर की गई ट्रामा सेंटर, पुलिस से की शिकायत - Dholpur crime news
बच्चों के विवाद का साइड इफेक्ट क्या होता है इसका उदाहरण धौलपुर में दिखा. जहां खेल खेल में बच्चों की लड़ाई हुई तो अपने बच्चे के बचाव में उतरी ताई ने 18 साल की युवती पर फूंकनी से हमला कर दिया. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस में मामले की तहरीर दे दी गई है.
धौलपुर: जिले के सरमथुरा कस्बे में बच्चों के मामूली विवाद में ताई ने 18 वर्षीय अपनी भतीजी के सिर पर लोहे की फुकनी से हमला कर दिया. भतीजी के सिर में गंभीर चोट आने पर सर मथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
अलवरः बदमाशों ने किया साधु पर हमला...2 लाख रुपए लूटकर फरार
पीड़िता ललिता ने बताया उसकी ताई के बच्चे एवं उसके छोटे भाई-बहन आपस में खेल रहे थे. खेलते समय बच्चों में मामूली झगड़ा हो गया. बच्चों के मामूली झगड़े को देख ताई बौखला गई और भतीजी के सिर पर चूल्हे में फूंक मारने वाली लोहे की फुकनी से जोरदार हमला कर दिया. जिससे भतीजी मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई. परिजनों ने सर मथुरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने जिला अस्पताल युवती को भर्ती करा दिया है.