बायतु (बाड़मेर). देश में चल रहे कोरोना संकट से लड़ने के लिए वैक्सीन आ गई है. इस महामारी को देश करीब एक साल से झेल रहा है. उसकी वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुभारंभ किया. इसके बाद बायतु CHC में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने वैक्सीन कक्ष का फीता काट कर वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ किया.
वैक्सीनेशन में पहला टिका 12 बजकर 2 मिनट पर CHC प्रभारी देवेन्द्र चौधरी को ANM ने टीका लगाया. इस दौरान बाड़मेर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी PC दीपन के नेतृत्व में पूरी CHC को सजाया गया. वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा कर्मी में भारी उत्साह देखा गया. चिकित्सा कर्मी टीका लगाने के इंतजार करते देखे गए. वहीं टीकाकरण के दौरान दो आशा सहयोगिनी की तबियत बिगड़ गयी. जिसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें- 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग छात्रों ने सौंपा सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवराम प्रजापत ने बताया कि आज वैक्सीनेशन में 100 कर्मियों का चयन किया गया था. जिसमें 70 चिकित्सा कर्मी और 30 आशा सहयोगनी को वैक्सीन के टीके लगाए गए. इस दौरान दो आशा सहयोगियों की तबीयत में कुछ गिरावट महसूस हुई थी जो उनके डर के कारण ऐसा हुआ. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. वहीं टीकाकरण ANM हतुदेवी और लक्ष्मी देवी की ओर से सम्पन किया गया. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने CHC का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आशा सहयोगिनी की कुशलक्षेम पूछी.