धौलपुर. चंबल नदी के जल स्तर में शुक्रवार सुबह कमी आने से जिले वासियों ने राहत की बड़ी सांस ली है. हाड़ौती क्षेत्र में बारिश (rain in Hadoti) कम होने के कारण नदी का जलस्तर 4 मीटर कम हो गया है. हालांकि, खतरे के निशान से जल स्तर मौजूदा वक्त में भी 10 मीटर ऊपर बना हुआ है.
चंबल के जल स्तर में शुक्रवार सुबह से ही भारी गिरावट देखी गई है. नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह पुराने पुल को क्रॉस कर लेवल 144.70 मीटर तक पहुंच चुका था लेकिन चंबल में पानी की आवक कम होने पर 4 मीटर चंबल का पानी उतर चुका है.
नदी का जलस्तर घटने पर 140.70 मीटर लेवल रह गया है लेकिन खतरे के निशान 130.79 मीटर से जल स्तर अभी भी 10 मीटर ऊंचाई पर चल रहा है. जिस अनुपात में पानी की आवक कम हो रही है, उससे देर शाम तक चंबल के जल स्तर में भारी गिरावट देखी जाएगी.
यह भी पढ़ें. नदियों का रौद्र रूप : MP से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे की गेंट्री आधी डूबी, हाड़ौती में फिर बिगड़ने लगे हालात
चंबल का उतरना बाढ़ आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. बाढ़ की चपेट में आने से सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर और राजाखेड़ा उपखंड इलाके के 4 दर्जन से अधिक गांव जूझ रहे हैं. लोगों की सैकड़ों बीघा खरीफ फसल बर्बाद हो चुकी है. उसके अलावा अनाज, कपड़े, बर्तन के नुकसान के साथ कच्चे-पक्के मकान भी धराशायी हुए हैं.
बाढ़ आपदा को देखते हुए जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव भी विगत 2 दिन से जिले के दौरे पर हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मंत्री जाटव हालातों का जायजा ले रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर मंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से रूबरू होकर राज्य सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.