ETV Bharat / state

धौलपुर: खतरे के निशान के ऊपर बह रही चंबल नदी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

चंबल नदी (Chambal river) में पानी की आवक होने पर धौलुर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. चंबल नदी (Chambal river) का जलस्तर 130.80 पर पहुंच गया है. बता दें, कालीसिंध बांध (Kalisindh dam) से पानी रिलीज किया गया है. प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी में अधिक बहाव होने पर नदी से दूरी बनाए रखें.

Chambal river above danger mark,  Kalisindh Dam
खतरे के निशान के ऊपर बह रही चंबल नदी
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 11:31 AM IST

धौलपुर. कालीसिंध बांध (Kalisindh dam) से पानी रिलीज होने पर जिले की चंबल नदी (Chambal river) का जलस्तर बढ़ गया है. चंबल नदी में पानी की आवक होने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बुधवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 130.30 मीटर था, लेकिन 10:00 बजे के बाद जल स्तर खतरे के निशान 130.79 से बढ़कर 130.80 पर पहुंच गया.

पढ़ें- हाड़ौती की प्रसिद्ध नदियों में आने लगा उफान...राजस्थान का MP से कटा संपर्क

बता दें, खतरे के निशान से मामूली जलस्तर में इजाफा हुआ है, लेकिन जिस प्रकार से नदी में पानी की आवक हो रही है उससे दोपहर के बाद जल स्तर में भारी वृद्धि हो सकती है. इसको लेकर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

खतरे के निशान के ऊपर बह रही चंबल नदी

सिंचाई विभाग के एक्सईएन होती लाल मीणा ने बताया कालीसिंध बांध (Kalisindh dam) से पानी रिलीज किया गया है. रिलीज किए गए पानी का असर जिले की चंबल नदी (Chambal river) में देखा जा रहा है. सुबह से ही नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नदी के गेज को मेंटेन करने के लिए प्रशासन और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया सुबह के समय चंबल नदी का जलस्तर 130.30 मीटर था, लेकिन 10 बजे के बाद जलस्तर खतरे के निशान 130.79 से बढ़कर 130.80 पर पहुंच गया. हालांकि, खतरे के निशान से मामूली जल स्तर में इजाफा हुआ है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में मानसून का असर लगातार बनता जा रहा है.

मीणा ने बताया कि हाड़ौती क्षेत्र की बारिश का असर चंबल नदी (Chambal river) में देखा जाता है. कोटा बैराज पर कालीसिंध बांध का पानी चंबल नदी (Chambal river) में रिलीज करने से धौलपुर जिला प्रभावित होता है. उन्होंने बताया कि नदी के तटवर्ती और निचले इलाकों पर प्रशासन की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी में अधिक बहाव होने पर नदी से दूरी बनाए रखें. नदी, तालाब और बांध से बच्चों को भी सुरक्षित रखें.

धौलपुर. कालीसिंध बांध (Kalisindh dam) से पानी रिलीज होने पर जिले की चंबल नदी (Chambal river) का जलस्तर बढ़ गया है. चंबल नदी में पानी की आवक होने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बुधवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 130.30 मीटर था, लेकिन 10:00 बजे के बाद जल स्तर खतरे के निशान 130.79 से बढ़कर 130.80 पर पहुंच गया.

पढ़ें- हाड़ौती की प्रसिद्ध नदियों में आने लगा उफान...राजस्थान का MP से कटा संपर्क

बता दें, खतरे के निशान से मामूली जलस्तर में इजाफा हुआ है, लेकिन जिस प्रकार से नदी में पानी की आवक हो रही है उससे दोपहर के बाद जल स्तर में भारी वृद्धि हो सकती है. इसको लेकर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

खतरे के निशान के ऊपर बह रही चंबल नदी

सिंचाई विभाग के एक्सईएन होती लाल मीणा ने बताया कालीसिंध बांध (Kalisindh dam) से पानी रिलीज किया गया है. रिलीज किए गए पानी का असर जिले की चंबल नदी (Chambal river) में देखा जा रहा है. सुबह से ही नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नदी के गेज को मेंटेन करने के लिए प्रशासन और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया सुबह के समय चंबल नदी का जलस्तर 130.30 मीटर था, लेकिन 10 बजे के बाद जलस्तर खतरे के निशान 130.79 से बढ़कर 130.80 पर पहुंच गया. हालांकि, खतरे के निशान से मामूली जल स्तर में इजाफा हुआ है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में मानसून का असर लगातार बनता जा रहा है.

मीणा ने बताया कि हाड़ौती क्षेत्र की बारिश का असर चंबल नदी (Chambal river) में देखा जाता है. कोटा बैराज पर कालीसिंध बांध का पानी चंबल नदी (Chambal river) में रिलीज करने से धौलपुर जिला प्रभावित होता है. उन्होंने बताया कि नदी के तटवर्ती और निचले इलाकों पर प्रशासन की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी में अधिक बहाव होने पर नदी से दूरी बनाए रखें. नदी, तालाब और बांध से बच्चों को भी सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.