धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बस के पलट से 22 लोग जख्मी गए. जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हालत अधिक खराब होने पर करीब एक दर्जन जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये हादसा एनएच 123 पर रजौरा खुर्द गांव के पास सहरोली मोड़ की पुलिया पर हुआ. जहां मंगलवार रात करीब 12 बजे वीडियो कोच प्राइवेट बस बेकाबू होकर पुलिया के नीचे पलट गई.
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. चीख पुकार की आवाज सुनकर के बाद स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकले व उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों सैंपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचा. वहीं, हादसे में जख्मी करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना शहर से वीडियो कोच बस सवारियां लेकर जयपुर जा रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र स्थित एनएच 123 पर राजौरा खुर्द गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा पलटी. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Barmer : हाइड्रा क्रेन ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला सीएचओ की मौत
शराब के नशे में धुत था बस चालक - बस सवार लोगों ने बताया कि सैंपऊ कस्बे के बाईपास स्थित एक ढाबे पर बस रुकी हुई थी. जहां सभी सवारियों ने जलपान किया. वहीं, चालक और खलासी ने जमकर शराब पी और नशे में धुत चालक लगातार तेज रफ्तार में बस को दौड़ा रहा था. इसी दौरान एकाएक बस असंतुलित हो गई और पुलिया से नीचे जा पलटी.
घायलों की हुई शिनाख्त - थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि दुर्घटना में हरी सिंह पुत्र रामलखनसिंह सिकरवार निवासी गोपालपुरा मुरैना, भूरी पत्नी रामसहाय महावर निवासी गोहद, अजय पुत्र रामनिवास निवासी मुरैना, महीपाल पुत्र रामसिंह लोधी निवासी खंडवा, विधारामसिह पुत्र गिरन्दसिंह निवासी सिविल लाईन्स मुरैना, विजयसिह पुत्र जालिमसिह निवासी सिविल लाईन्स मुरैना, अमन पुत्र सौदानसिंह निवासी धौलपुर, जूली पत्नी विजेन्द्र निवासी बागचीनी मुरैना, शकुन्तला पत्नी रामवीरसिह निवासी बागचीनी मुरैना, गुल्लो पत्नी रामचन्द्र निवासी बसेड़ी, धौलपुर, पूर्वी पुत्री रामचन्द्र निवासी बसेडी धौलपुर, प्रेमवती पत्नी रोशन निवासी सिविल लाइन्स मुरैना,
शीला पत्नी होतम निवासी सिविल लाइन्स मुरैना, बादामी पत्नी जरदानसिह निवासी सिविल लाईन्स मुरैना, सुनीता पत्नी सुरेन्द्र निवासी सियावली मुरैना, सुरेन्द्र पुत्र उदयसिह निवासी सियावली मुरैना, कल्पना पत्नी रवि कुमार निवासी बागचीनी मुरैना,रामसहाय पुत्र श्रीराम निवासी गोहद, आशा पत्नी रामवीर सैपऊ धौलपुर, अरुण पुत्र विजेन्द्रसिह निवासी कंचनपुर धौलपुर, संजयसिह पुत्र सत्यप्रकाश निवासी बसेडी धौलपुर, अजय पुत्र मोतीराम निवासी सिविल लाइन्स मुरैना घायल हुए हैं. घायलों में कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है.