ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या - राजाखेड़ा क्राइम न्यूज

राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजोनों को सौंप दिया गया है.

rajakhera news,beaten to death
राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:47 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे के वार्ड नंबर 7 में बुधवार शाम दो सगे भाइयों में पुराने जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 149, 323, 336, 452, 354 और 302 में मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार सुबह मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.

राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 7 में बुधवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में आपस में मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद एक बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के पुत्र मनोज ने बताया कि उसके पिता के भाई दिमान सिंह की उनकी जमीन पर काफी समय से बुरी नजर थी. इसको लेकर पीड़ित ने राजाखेड़ा थाने पर लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. आज बुधवार को भी आरोपी दिमान सिंह पीड़ित की जमीन के रास्ते को अवरुद्ध करने की मंशा से निर्माण कार्य कर रहा था. जब इसके लिए दिमान सिंह से मना किया, तो दिमान सिंह पुत्र रामखिलाड़ी, रामकिशोर सीताराम पुत्र दिमान सिंह, रोहित सहित करीब अन्य दर्जन भर लोग एक राय होकर पीड़ित के परिजनों से कहासुनी करने लगे.

यह भी पढ़े- किसान सम्मेलन में अगर सचिन पायलट को बुलाया गया होगा तो वे जरूर जाएंगे: वेद सोलंकी

कहासुनी के बाद दिमान सिंह और अन्य नामजद आरोपियों ने पीड़ित के पिता और उसके अन्य परिजनों से मारपीट करने लगे और पीड़ित के पिता पप्पू को घर में से खींचकर सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने घायल पप्पू पुत्र रामखिलाड़ी को इलाज के लिए राजाखेड़ा सीएचसी पर ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राजाखेड़ा थाना पुलिस के साथ दिहोली थाना पुलिस, मनिया थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे के वार्ड नंबर 7 में बुधवार शाम दो सगे भाइयों में पुराने जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 149, 323, 336, 452, 354 और 302 में मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार सुबह मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.

राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 7 में बुधवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में आपस में मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद एक बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के पुत्र मनोज ने बताया कि उसके पिता के भाई दिमान सिंह की उनकी जमीन पर काफी समय से बुरी नजर थी. इसको लेकर पीड़ित ने राजाखेड़ा थाने पर लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. आज बुधवार को भी आरोपी दिमान सिंह पीड़ित की जमीन के रास्ते को अवरुद्ध करने की मंशा से निर्माण कार्य कर रहा था. जब इसके लिए दिमान सिंह से मना किया, तो दिमान सिंह पुत्र रामखिलाड़ी, रामकिशोर सीताराम पुत्र दिमान सिंह, रोहित सहित करीब अन्य दर्जन भर लोग एक राय होकर पीड़ित के परिजनों से कहासुनी करने लगे.

यह भी पढ़े- किसान सम्मेलन में अगर सचिन पायलट को बुलाया गया होगा तो वे जरूर जाएंगे: वेद सोलंकी

कहासुनी के बाद दिमान सिंह और अन्य नामजद आरोपियों ने पीड़ित के पिता और उसके अन्य परिजनों से मारपीट करने लगे और पीड़ित के पिता पप्पू को घर में से खींचकर सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने घायल पप्पू पुत्र रामखिलाड़ी को इलाज के लिए राजाखेड़ा सीएचसी पर ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राजाखेड़ा थाना पुलिस के साथ दिहोली थाना पुलिस, मनिया थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.