धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर जगन पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे एक बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
जांच अधिकारी अतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दो युवक मोनू पुत्र मानसिंह और वीरेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नगला दानी थाना इलाका सैपऊ एक बाइक पर सवार होकर धौलपुर की तरफ से अपने गांव वापस जा रहे थे लेकिन सैपऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार दोनों युवकों को सामने से टक्कर मार दी, इस दर्दनाक हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
पढ़ें- धौलपुर: बजरी परिवहन रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में डाले पत्थर, ग्रामीणों ने किया विरोध
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया, जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जिनकी शनिवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, पुलिस ने बोलेरो गाड़ी और बाइक को जब्त कर लिया है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.