ETV Bharat / state

धौलपुर में 25 साल की विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला...ससुराल वाले मौके से फरार - woman murdered for dowry

धौलपुर शहर के निहाल गंज थाना इलाके में 25 साल की विवाहिता का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला. वारदात के बाद से ससुराल वाले मौके से फरार हैं. वहीं, पीहर पक्ष का आरोप है कि दहेज के खातिर बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है.

महिला की की हत्या, विवाहिता की मौत, woman murdered for dowry, murdered for dowry, woman body hanging
धौलपुर में 25 साल की विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:28 PM IST

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के राधा विहारी रोड पर 25 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है. वारदात के बाद से ससुराली जन मौके से फरार है. सूचना मिलने के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

धौलपुर में 25 साल की विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पुलिस ने पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला...

शहर के निहाल गंज थाना क्षेत्र के राधा बिहारी मंदिर के पास 25 वर्षीय विवाहिता नेहा पत्नी बिट्टू का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहा था. ससुराली जनों को जैसे ही विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखा तो मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को हो गई. उन्होंने मामले की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: छत पर 4 साल की बच्ची के साथ गंदी करतूत, मासूम ने रोते हुए बताई आपबीती

ये भी पढ़ें: आवारा जानवर के सामने आने से कार पलटी, दो सगे भाइयों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विवाहिता के शव की शिनाख्त कर घटना से मृतका के पीहर पक्ष बसेड़ी अवगत कराया गया. बसेड़ी कस्बे से विवाहिता के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. विवाहिता के परिजनों में मौत की खबर से कोहराम मच गया.

पीहर पक्ष वालों ने क्या कहा...

मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले दहेज देकर बिट्टू नाम के युवक के साथ शादी संपन्न की थी, लेकिन ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और नेहा को शारीरिक मानसिक यातनाएं दे रहे थे. विवाहिता के पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया ससुराली जनों ने विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद आरोपी ससुराली जन घर से फरार हो गए. पीहर पक्ष ने पति, सास, ननद को मुख्य आरोपी बनाते हुए और भी कई लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के राधा विहारी रोड पर 25 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है. वारदात के बाद से ससुराली जन मौके से फरार है. सूचना मिलने के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

धौलपुर में 25 साल की विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पुलिस ने पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला...

शहर के निहाल गंज थाना क्षेत्र के राधा बिहारी मंदिर के पास 25 वर्षीय विवाहिता नेहा पत्नी बिट्टू का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहा था. ससुराली जनों को जैसे ही विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखा तो मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को हो गई. उन्होंने मामले की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: छत पर 4 साल की बच्ची के साथ गंदी करतूत, मासूम ने रोते हुए बताई आपबीती

ये भी पढ़ें: आवारा जानवर के सामने आने से कार पलटी, दो सगे भाइयों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विवाहिता के शव की शिनाख्त कर घटना से मृतका के पीहर पक्ष बसेड़ी अवगत कराया गया. बसेड़ी कस्बे से विवाहिता के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. विवाहिता के परिजनों में मौत की खबर से कोहराम मच गया.

पीहर पक्ष वालों ने क्या कहा...

मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले दहेज देकर बिट्टू नाम के युवक के साथ शादी संपन्न की थी, लेकिन ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और नेहा को शारीरिक मानसिक यातनाएं दे रहे थे. विवाहिता के पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया ससुराली जनों ने विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद आरोपी ससुराली जन घर से फरार हो गए. पीहर पक्ष ने पति, सास, ननद को मुख्य आरोपी बनाते हुए और भी कई लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.