धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने (BJYM State President In Dholpur) प्रशिक्षण यूथ वर्ग के युवाओं को संबोधित किया. यूथ के कार्यकर्ताओं के लिए 2 दिनों तक प्रशिक्षण चलेगा. निजी गार्डन में प्रेस वार्ता कर यूथ प्रदेश अध्यक्ष ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में वर्ग पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है. युवाओं को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का जनादेश खत्म हो चुका है. कांग्रेस के विधायक ही सरकार के सिस्टम से नाखुश हैं. वर्तमान में अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है. सरकार के सभी पाए हिल रहे हैं. 4 साल के शासन में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है. राजस्थान प्रदेश में अपराध और अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. दलित और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.
पढ़ें. धौलपुर दौरे पर डूंगरराम गेदर, कहा- आलाकमान का विरोध नहीं, विधायकों ने भावना से कराया अवगत
उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस के विधायक लगातार इस्तीफे की धमकी दे रहे हैं. हाल ही में हुए सियासी (BJYM attack on Gehlot Govt) उठापटक में 90 विधायकों ने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है. राज्य सरकार शासन व्यवस्था देने में सक्षम नहीं है. वर्तमान में महिला अपराध की दृष्टि से राजस्थान शीर्ष पर पहुंच चुका है. उन्होंने कहा हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगला बजट युवाओं के लिए पेश करने की बात कही है. लेकिन मुख्यमंत्री को पूर्व में की गई घोषणाएं पूरी करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन मुकर गए. राज सरकार ने युवा संबल योजना की शुरुआत की है, लेकिन इसके अंतर्गत युवाओं से 4 घंटे काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है. प्रेस वार्ता में यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को इस्तीफा की और घोषणाओं की सरकार बताया है.