ETV Bharat / state

धौलपुर: भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया कुठाराघात का आरोप - bjp protest againest congress government

धौलपुर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की. भाजपा ने किसानों के बिजली के बिल माफ करने की मांग भी उठाई.

bjp opposes increased electricity rates,  bjp protest againest congress government
भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया कुठाराघात का आरोप
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:16 PM IST

धौलपुर. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं की तरफ से सिटी जुबली हॉल के पास सभा कर जुलूस निकाला गया. जिसके बाद विद्युत निगम कार्यालय पहुंचकर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया.

भाजपा ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की

बिजली की बढ़ी हुई दरों एवं किसानों की कर्ज माफी नहीं करने का आरोप भाजपा ने सरकार पर लगाया. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा ने बताया 20 महीने पहले राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. किसानों की कर्ज माफी की जाएगी. लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद बिजली की दरों में भारी वृद्धि की गई है.

पढ़ें: चूरू : राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

भाजपा ने कहा कि कोरोना काल में हर वर्ग महंगाई से परेशान है. उसके बाद भी सरकार की तरफ से जनता को राहत ना देकर उल्टे उसपर आर्थिक भार बढ़ाया जा रहा है. कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ कुठाराघात किया है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि अगर गहलोत सरकार जल्द ही बढ़ी हुई बिजली की दरें और किसानों की कर्ज माफी नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

प्रदेश भर में सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया और बिजली के बिल माफी की मांग भी उठाई. भाजपा का कहना है कि कोरोना काल में किसानों और गरीबों की आय के सभी जरिए प्रभावित हुए हैं. जिसके चलते सरकार को उनके बिजली के बिलों को माफ कर देना चाहिए साथ ही किसानों की कृषि कनेक्शन वाले बिलों से भी अतिरिक्त शुल्क हटाने चाहिए.

धौलपुर. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं की तरफ से सिटी जुबली हॉल के पास सभा कर जुलूस निकाला गया. जिसके बाद विद्युत निगम कार्यालय पहुंचकर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया.

भाजपा ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की

बिजली की बढ़ी हुई दरों एवं किसानों की कर्ज माफी नहीं करने का आरोप भाजपा ने सरकार पर लगाया. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा ने बताया 20 महीने पहले राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. किसानों की कर्ज माफी की जाएगी. लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद बिजली की दरों में भारी वृद्धि की गई है.

पढ़ें: चूरू : राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

भाजपा ने कहा कि कोरोना काल में हर वर्ग महंगाई से परेशान है. उसके बाद भी सरकार की तरफ से जनता को राहत ना देकर उल्टे उसपर आर्थिक भार बढ़ाया जा रहा है. कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ कुठाराघात किया है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कहा कि अगर गहलोत सरकार जल्द ही बढ़ी हुई बिजली की दरें और किसानों की कर्ज माफी नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

प्रदेश भर में सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया और बिजली के बिल माफी की मांग भी उठाई. भाजपा का कहना है कि कोरोना काल में किसानों और गरीबों की आय के सभी जरिए प्रभावित हुए हैं. जिसके चलते सरकार को उनके बिजली के बिलों को माफ कर देना चाहिए साथ ही किसानों की कृषि कनेक्शन वाले बिलों से भी अतिरिक्त शुल्क हटाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.