ETV Bharat / state

धौलपुर: भाजपा ने अस्थि विसर्जन के लिए 2 बसों को उत्तर प्रदेश के सोरों घाट के लिए किया रवाना

धौलपुर में भाजपा ने शुक्रवार को अस्थियों के विसर्जन के लिए 2 निजी बसों को उत्तर प्रदेश के गंगा नदी स्थित सोरों घाट के लिए रवाना किया. इन बसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 54 लोगों को अस्थि विसर्जन करने के लिए रवाना किया गया. सिटी पैलेस भाजपा कार्यालय से क्षेत्रीय सांसद और अन्य नेताओं ने बसों को रवाना किया.

धौलपुर न्यूज, अस्थियों को विसर्जन के लिए बस, BJP arrange buses for bones immersion,
अस्थि विसर्जन के लिए बसों को किया रवाना
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:41 PM IST

धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशन में शुक्रवार को भाजपा के नेता और पदाधिकारियों ने धौलपुर से अस्थि विसर्जन के लिए 2 निजी बसों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया. लॉकडाउन कारण करीब 2 माह से विसर्जन के इंतजार में रखे गए अस्थियों को उत्तर प्रदेश के गंगा नदी स्थित सोरों घाट के लिए रवाना किया है. दोनों बसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 54 लोगों को अस्थि विसर्जन करने के लिए रवाना किया गया. बसों को सिटी पैलेस भाजपा कार्यालय से क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया और स्थानीय नेताओं ने रवाना किया. लॉकडाउन के कारण करीब 2 माह से 54 अस्थि कलश विसर्जन का इंतजार कर रहे थे.

अस्थि विसर्जन के लिए बसों को किया रवाना

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण समूचे राष्ट्र में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा था. ऐसे में धौलपुर चंबल नदी स्थित मुक्तिधाम के लॉकर्स और ग्रामीण इलाकों में करीब 2 माह से मृतक आत्माओं की अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही थी. सांसद ने कहा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशन में भाजपा पार्टी की तरफ से निजी स्तर पर 2 बसों को अस्थि विसर्जन के लिए उपलब्ध कराया है. जिसकी अनुमति जिला कलेक्टर धौलपुर से ली गई है.

ये पढ़ें: भरतपुर: अस्थि कलश विसर्जित करवाने के लिए 1 रोडवेज बस हरिद्वार के लिए रवाना

साथ ही बताया कि, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और जिला मुख्यालय के मुक्तिधाम से करीब 54 अस्थियां विसर्जन के लिए शुक्रवार को सिटी पैलेस स्थित भाजपा कार्यालय से बस रवाना किया गया. सांसद ने बताया कोरोना महामारी के कारण समाज का हर वर्ग इससे प्रभावित हुआ है. भाजपा आमजन की मदद और सहयोग करने में कभी भी पीछे नहीं रहेगी. वहीं बसों को रवाना करते समय पार्टी के नेताओं ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा.

सांसद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कोरोना महामारी का संकट अभी कम नहीं हुआ है. मौजूदा वक्त में बचाव ही इसका उपचार है. ऐसे में समाज के हर इंसान को सावधानी बरतनी होगी. जिससे कोरोना के चक्र खत्म किया जा सके. इस अवसर पर शहर विधायक शोभारानी कुशवाह, भाजपा नेता अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, कीर्ति राजावत आदि मौजूद रहे.

धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशन में शुक्रवार को भाजपा के नेता और पदाधिकारियों ने धौलपुर से अस्थि विसर्जन के लिए 2 निजी बसों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया. लॉकडाउन कारण करीब 2 माह से विसर्जन के इंतजार में रखे गए अस्थियों को उत्तर प्रदेश के गंगा नदी स्थित सोरों घाट के लिए रवाना किया है. दोनों बसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 54 लोगों को अस्थि विसर्जन करने के लिए रवाना किया गया. बसों को सिटी पैलेस भाजपा कार्यालय से क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया और स्थानीय नेताओं ने रवाना किया. लॉकडाउन के कारण करीब 2 माह से 54 अस्थि कलश विसर्जन का इंतजार कर रहे थे.

अस्थि विसर्जन के लिए बसों को किया रवाना

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण समूचे राष्ट्र में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा था. ऐसे में धौलपुर चंबल नदी स्थित मुक्तिधाम के लॉकर्स और ग्रामीण इलाकों में करीब 2 माह से मृतक आत्माओं की अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही थी. सांसद ने कहा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशन में भाजपा पार्टी की तरफ से निजी स्तर पर 2 बसों को अस्थि विसर्जन के लिए उपलब्ध कराया है. जिसकी अनुमति जिला कलेक्टर धौलपुर से ली गई है.

ये पढ़ें: भरतपुर: अस्थि कलश विसर्जित करवाने के लिए 1 रोडवेज बस हरिद्वार के लिए रवाना

साथ ही बताया कि, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और जिला मुख्यालय के मुक्तिधाम से करीब 54 अस्थियां विसर्जन के लिए शुक्रवार को सिटी पैलेस स्थित भाजपा कार्यालय से बस रवाना किया गया. सांसद ने बताया कोरोना महामारी के कारण समाज का हर वर्ग इससे प्रभावित हुआ है. भाजपा आमजन की मदद और सहयोग करने में कभी भी पीछे नहीं रहेगी. वहीं बसों को रवाना करते समय पार्टी के नेताओं ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा.

सांसद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कोरोना महामारी का संकट अभी कम नहीं हुआ है. मौजूदा वक्त में बचाव ही इसका उपचार है. ऐसे में समाज के हर इंसान को सावधानी बरतनी होगी. जिससे कोरोना के चक्र खत्म किया जा सके. इस अवसर पर शहर विधायक शोभारानी कुशवाह, भाजपा नेता अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, कीर्ति राजावत आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.