ETV Bharat / state

कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनने वाले 'बंटी-बबली' हाथरस के बाद करौली भी पहुंच जाते : कपिल मिश्रा - कपिल मिश्रा धौलपुर पहुंचे

दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा धौलपुर पहुंचे और गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. मिश्रा ने कहा कि वह अन्य लोगों की सहायता से 25 लाख रुपए की सहायता इकट्ठा किया है. जिसे वह पुजारी के पीड़ित परिवार को देंगे.

करौली में पुजारी की हत्या, Priest murdered in Karauli
भाजपा नेता कपिल मिश्रा
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:49 PM IST

धौलपुर. दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा धौलपुर पहुंचे. यहां कपिल मिश्रा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. भाजपा के नेता मिश्रा करौली में पुजारी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिजनों को सांत्वना और सहायता राशि देने जा रहे थे, लेकिन धौलपुर पहुंचने पर पूर्व भाजपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के निवास पर प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाए.

धौलपुर पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा

दिल्ली भाजपा पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि करौली जिले के सपोटरा उपखंड इलाके के एक गांव में मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर हत्या कर दी गई. पुजारी के परिजनों को लोगों की आर्थिक सहायता की मदद से 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. दबंगों की ओर से जो कृत्य पुजारी के साथ किया गया है, वह काफी दुखद है. दिल्ली की घटना पर कपिल ने कहा कि आदर्श नगर की घटना बहुत दुखद है. पूर्व में भी इसी प्रकार की दो घटनाएं दिल्ली में हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पीड़ित के परिवार को सहायता देने की मांग की है.

पढ़ेंः पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा

अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूर्व में कई परिवारों को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी थी, ठीक इसी प्रकार राहुल के परिवार को भी वही राशि दी जानी चाहिए. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में बलात्कार और अन्य क्राइम के मामले बहुत हो रहे हैं, लेकिन कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनने वाले भाई-बहन हाथरस से थोड़ा सा दूर जाकर करौली भी पहुंच जाते.

पढ़ेंः झालावाड़ : गुलेडी बांध में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा बंटी-बबली की जोड़ी को करौली जाने से कौन सा रास्ता रोक रहा है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बीते कल ट्विटर के माध्यम से सवाल किया है कि आपकी सरकार पीड़ित पुजारी के परिवार के साथ खड़ी हुई दिखाई नहीं दे रही है. जब जनता पीड़ित परिवार को 25 लाख की सहायता दे रही है, लेकिन आप तो सरकार में बैठे हैं, आप क्यों नहीं कर सकते. राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अपराधिक चुप्पी है, जिसे से पूरा देश देख रहा है. धौलपुर पहुंचने पर भाजपा के नेता कपिल मिश्रा का स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. करीब 1 घंटे तक पूर्व भाजपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के निवास पर प्रेस वार्ता कर करौली के लिए रवाना हो गए.

धौलपुर. दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा धौलपुर पहुंचे. यहां कपिल मिश्रा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. भाजपा के नेता मिश्रा करौली में पुजारी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिजनों को सांत्वना और सहायता राशि देने जा रहे थे, लेकिन धौलपुर पहुंचने पर पूर्व भाजपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के निवास पर प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाए.

धौलपुर पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा

दिल्ली भाजपा पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि करौली जिले के सपोटरा उपखंड इलाके के एक गांव में मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर हत्या कर दी गई. पुजारी के परिजनों को लोगों की आर्थिक सहायता की मदद से 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. दबंगों की ओर से जो कृत्य पुजारी के साथ किया गया है, वह काफी दुखद है. दिल्ली की घटना पर कपिल ने कहा कि आदर्श नगर की घटना बहुत दुखद है. पूर्व में भी इसी प्रकार की दो घटनाएं दिल्ली में हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पीड़ित के परिवार को सहायता देने की मांग की है.

पढ़ेंः पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा

अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूर्व में कई परिवारों को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी थी, ठीक इसी प्रकार राहुल के परिवार को भी वही राशि दी जानी चाहिए. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में बलात्कार और अन्य क्राइम के मामले बहुत हो रहे हैं, लेकिन कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनने वाले भाई-बहन हाथरस से थोड़ा सा दूर जाकर करौली भी पहुंच जाते.

पढ़ेंः झालावाड़ : गुलेडी बांध में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा बंटी-बबली की जोड़ी को करौली जाने से कौन सा रास्ता रोक रहा है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बीते कल ट्विटर के माध्यम से सवाल किया है कि आपकी सरकार पीड़ित पुजारी के परिवार के साथ खड़ी हुई दिखाई नहीं दे रही है. जब जनता पीड़ित परिवार को 25 लाख की सहायता दे रही है, लेकिन आप तो सरकार में बैठे हैं, आप क्यों नहीं कर सकते. राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की अपराधिक चुप्पी है, जिसे से पूरा देश देख रहा है. धौलपुर पहुंचने पर भाजपा के नेता कपिल मिश्रा का स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. करीब 1 घंटे तक पूर्व भाजपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के निवास पर प्रेस वार्ता कर करौली के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.