धौलपुर. जिले की बाड़ी पंचायत समिति के वार्ड संख्या 22 से चुनाव लड़े भाजपा के प्रत्याशी जनक सिंह के लापता होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने अपहरण करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से मिलकर प्रत्याशी को मुक्त कराने के साथ आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
एसपी केसर सिंह शेखावत (SP Kesar Singh Shekhawat) को शिकायत देने पहुंचे परिजनों ने बताया कि 23 अक्टूबर 2021 को बाड़ी पंचायत समिति में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव हुआ था. पंचायत चुनाव में जनक सिंह भाजपा के सिंबल पर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा.
उन्होंने बताया चुनाव संपन्न होने के बाद करीब 7 बजे आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंच गए. आरोपियों ने जनक सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद प्रत्याशी का अपहरण कर गाड़ी में डालकर फरार हो गए.
परिजनों के मुताबिक स्थानीय बाली पुलिस के समक्ष एफआईआर पेश की गई है. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. एसपी को शिकायत पत्र देकर प्रत्याशी को मुक्त कराने के साथ आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.