धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में देर शाम एसबीआई बैंक से 4 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर जा रहे ई-मित्र संचालक की बाइक की डिक्की से दो चोरों ने पार कर दिया. ई-मित्र संचालक को जैसे ही रुपए निकलने की भनक हुई तो होश उड़ गए. लड़के पीड़ित की आंखों के आगे से ओझल हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित बसंत कुमार ने बताया कि उसकी करीमपुर कस्बे में ई-मित्र की दुकान है. पीड़ित धौलपुर शहर के बस स्टैंड के पास एसबीआई बैंक में 4.50 लाख रुपए निकालने आया था. पीड़ित ने बताया रुपए निकालकर वह पास में ही चोपड़ा मंदिर के पास पहुंच गया. जहां 2 लड़के उसको खड़े मिले थे. दोनों लड़कों ने बाइक को रुकवा लिया और एक लड़का पीड़ित से 20 रुपये किराए के लिए मांगने लगा. पीड़ित लड़के से बातें कर रहा था.
पढ़ेंः बस में यात्री के बैग से लाखों के गहने और नगदी उड़ाई, मेड़ता से परिवार संग आ रहा था अजमेर
इसी दौरान दूसरा शातिर चोर बाइक की डिक्की में रखे रुपयों से भरे बैग को निकाल कर फरार हो गया. पीड़ित ने जब बाइक की डिक्की को देखा तो होश उड़ गए. बाइक की डिक्की के अंदर से रुपयों से भरा बैग गायब था. पल भर में दोनों लड़के भी पीड़ित की आंखों के सामने से गायब हो गए. भारी रकम निकलने पर पीड़ित के होश उड़ गए. पीड़ित ने निहालगंज थाना पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई लेकिन अज्ञात चोरों का सुराग नहीं लग सका.