धौलपुर. जिले में बजरी बंदूक बागी और बदमाशों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे आमजन में भय का माहौल है. ऐसे में मंगलवार को शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र की बाउंड्री बंद कॉलोनी बाग भाबा साब में हुआ. जहां दो बाइक सवार बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच गए और गेट बंद कॉलोनी की बाउंड्री को तोड़कर एक पीड़ित के प्लॉट से जबरदस्ती रास्ता निकालने की धमकी देकर फरार हो गए.
हाथ में तमंचा लिए हुए बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाशों द्वारा हथियार दिखाए जाने से कॉलोनी में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन सवाल पूछने पर स्थानीय थाने के थाना प्रभारी रोहित चावला मुंह खोलने से बचते दिखाई दिए.
पीड़ित मनोज बघेला ने बताया कि उसके दो भूखंड गेट बंद कॉलोनी में स्थित है. भूखंड के पीछे से बदमाशों द्वारा बाउंड्री को तोड़कर रास्ता बनाया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर दो बाइक सवार बदमाश देसी तमंचा के साथ कॉलोनी में पहुंच गए. बदमाशों ने बाइक को रोककर एक मकान के सामने खड़े लोगों को तमंचा दिखाया और धमका कर सामने की तरफ फरार हो गए.
बदमाशों द्वारा हथियार लहराए जाने से कॉलोनी में दहशत फैल गई. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को लिखित में दी. उधर घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार बदमाश कॉलोनी में पहुंचते हैं. एक बदमाश हाथ में तमंचा लेकर कुछ लोगों को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है.
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. उधर मामले की जानकारी लेने पर थाना प्रभारी रोहित चावला बोलने से पीछे हटते रहे. मीडिया के सवाल पर थाना प्रभारी बार-बार बोलते रहे जांच की जा रही है. घटना से कॉलोनी में दहशत फैली हुई है. पुलिस की कार्यशैली को लेकर शहर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.