धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. सियापुरा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर पति पत्नि और एक अन्य युवक सवार थे. हादसे में पति और युवक की मौत हो गई और पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गई.
दुर्घटना देख स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने दुर्घटना की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर पति और दूसरे युवक को मृत घोषित कर दिया. पत्नी की हालत बेहद गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ेंः झुंझुनू : कॉलेज के पास शराब की दुकान खुलने का विरोध, प्रशासन को चेतावनी
जानकारी के मुताबिक मनिया थाना इलाके के गांव ओछापुरा निवासी सतेंद्र (26) अपनी पत्नी सीमा (24) और मनीष (17) को एक बाइक पर बिठाकर गांव ओछापुरा से अपने रिश्तेदारों के यहां बड़ा गांव जा रहा था. बाइक सवार जैसे ही आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सियापुरा मोड़ पर हाईवे पर चढ़े उसी वक्त तेज रफ्तार में आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः धौलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने मनाया सद्भावना दिवस
ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने सत्येंद्र और मनीष को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जिला अस्पताल पर परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई. उधर सीमा की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ेंः राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौधापोपण कर मनाई राजीव गांधी की जयंती
प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई अजय सिंह ने बताया दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गया है. पुलिस ने फरार आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है. ट्रक और बाइक को जब्त कर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.