ETV Bharat / state

धौलपुरः बाड़ी सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस - बाइक सवार दर्दनाक मौत

धौलपुर के बाड़ी में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और सूचना पर पहुंचे मृतक के बेहनोई को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया.

सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, Youth dies in road accident
सड़क दुर्घटना में हुई बाइक सवार की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:44 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को 22 वर्षीय बाइक सवार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहंचे और युवक को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में पुहंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

पुलिस ने मृतक के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मोबाइल के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं, युवक की दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते जहां कारखाने बंद हो गए है. रोजगार के लिए 22 वर्षीय युवक शमशेर अपने बहनोई मजीद खान निवासी सीएल कॉलेज के पीछे रहकर फल बेजकर अपना जीवन यापन कर रहा था और इसी के सिलसिले में बुधवार को जब शमशेर बाड़ी मंडी से बाइक से फल ले जा रहा था. जहां बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पर स्थित वामनी नदी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बानसूर, CCTV में कैद वारदात

वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग वामनी नदी पर 22 वर्षीय बाइक सवार युवक शमशेर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. ऐसे में शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और सूचना पर पहुंचे मृतक के बहनोई मजीद खान को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को 22 वर्षीय बाइक सवार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहंचे और युवक को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में पुहंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

पुलिस ने मृतक के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मोबाइल के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं, युवक की दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते जहां कारखाने बंद हो गए है. रोजगार के लिए 22 वर्षीय युवक शमशेर अपने बहनोई मजीद खान निवासी सीएल कॉलेज के पीछे रहकर फल बेजकर अपना जीवन यापन कर रहा था और इसी के सिलसिले में बुधवार को जब शमशेर बाड़ी मंडी से बाइक से फल ले जा रहा था. जहां बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पर स्थित वामनी नदी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बानसूर, CCTV में कैद वारदात

वहीं, बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग वामनी नदी पर 22 वर्षीय बाइक सवार युवक शमशेर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. ऐसे में शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और सूचना पर पहुंचे मृतक के बहनोई मजीद खान को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.