धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में लुहार बाजार में दुकानदारों ने एक तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक को टोक दिया. इस पर बाइक सवार युवक तैश में आ गया और बाद में देख लेने की धमकी देकर चला गया, लेकिन बाद में बाइक सवार युवक अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और दुकान पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने दुकानदारों पर भी हमला बोला. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होने पर बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए.
सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बदमाशों की बाइकों को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में लुहार बाजार में गली में स्थित मस्जिद के पास लोहे की दुकान चला रहे दुकानदारों ने तेज रफ्तार में आए बाइक सवार युवक को बाइक धीरे चलाने को कहा था. इस पर बाइक सवार युवक उखड़ गया और देख लेने की धमकी देकर चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद बाइक सवार युवक अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और दुकान पर हमला बोल दिया. युवकों ने दुकानदारों से भी हाथापाई की.
पढ़ें: जयपुर: बैंक एटीएम को लूटने का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झगड़े में दुकानदार अनवार अहमद और उसका पुत्र को चोटें आई हैं. उक्त घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार अनवार अहमद पुत्र अब्दुल अजीज ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. एएसआई लखन लाल शर्मा ने बताया कि-अभय कमांड पर फोन से विवाद की सूचना मिली थी. जिस पर वह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. युवक फरार हो चुके थे, लेकिन उनकी बाइक जब्त कर ली गई है. अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.