धौलपुर. जिले के बसेड़ी कस्बे में बीते कल तेज रफ्तार बाइक सवार ने सब्जी विक्रेता को पीछे टक्कर मारी थी. नाजुक हालत में बसेड़ी से जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन उपचार के दौरान जिला अस्पताल में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना परिजनों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां उसका शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय हरीश चंद्र पुत्र गुलकंदी कुशवाह निवासी भवनपुरा बीते शुक्रवार शाम ढ़केल की ओर से सब्जियां बेच कर घर वापस लौट रहा था. लेकिन कस्बे के मुख्य बाजार में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों ने नाजुक हालत में बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.
पढ़ें: डूंगरपुर: बेणेश्वर महाकुंभ में माघ पूर्णिणा पर आस्था की डुबकी, कई राज्यों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु
इसपर उसकी नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में शनिवार को उपचार के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जहां, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल आरोपित बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.