धौलपुर. रविवार सुबह भोपाल से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:00 बजे धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया समेत तमाम भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लोको पायलट को फूल माला पहनाकर एवं मिठाईयां खिलाकर स्वागत किया.
डॉ मनोज राजोरिया ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह ट्रेन भारत के लिए आत्म निर्भरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. आधुनिक भारत के निर्माण में नरेंद्र मोदी का हर कदम आगे बढ़ रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से दिल्ली के लिए संचालित की गई है. उन्होंने बताया यह ट्रेन भारत के इतिहास में अभिनव पहल साबित होगी.
बता दें कि वंदे भारत 704 किलोमीटर का सफर महज 7 घंटे में तय करेगी. इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर की प्रति घंटा है. उन्होंने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है. ट्रेन के अंदर यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान की गई है. यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का अलग ही अनुभव महसूस होगा. सफर करने वाले यात्रियों को समय की बहुत ही बचत होगी. सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेता संगठन पदाधिकारियों की भारी भीड़ देखी गई. सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने यात्रियों से भी हाल-चाल पूछ कर और उनसे उनके सफर का अनुभव भी पूछा.
पढ़ें कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- विदेशियों के साथ मिल कर दी मेरे नाम की 'सुपारी'
युवाओं में लगी सेल्फी लेने की होड़
धौलपुर जंक्शन पहुंची बंदे भारत एक्सप्रेस का भाजपाइयों ने स्वागत किया. इस दौरान युवाओं में भारी जोश देखा गया. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लग गई। लोको पायलट एवं ट्रेन के साथ युवाओं ने खूब सेल्फी ली. इस दौरान भारी तादाद में भाजपाई मौजूद रहे.