ETV Bharat / state

धौलपुर: विधायक ने भामाशाहों से इकट्ठा करवाई 41 लाख रुपए की सहायता राशि

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण महामारी से जनता को राहत देने के लिए राहत कोष का गठन किया है. विधायक मलिंगा के आह्वान पर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी, व्यापारी और विभिन्न विभागों ने सहयोग राशि देना शुरू कर दिया है. 2 दिन में समाज के भामाशाहों ने 41 लाख रुपए जमा कराए हैं.

धौलपुर बाड़ी की खबर, dholpur latest news, badi dholpur news, विधायक मलिंगा की पह
भामाशाहों की मदद से जरूरतमंदों के लिए 41 लाख रुपए किए इकठ्ठा
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:01 PM IST

धौलपुर. कोरोना महामारी से जनता को राहत देने के लिए बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नई पहल की शुरुआत की है. कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए विधायक ने राहत कोष का गठन किया है. विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी भामाशाह कर्मचारी और अधिकारियों से राहत कोष में सहयोग करने के लिए आह्वान किया जा रहा है.

भामाशाहों की मदद से जरूरतमंदों के लिए 41 लाख रुपए किए इकठ्ठा

51 लाख जमा करने का है लक्ष्य

2 दिन में विधायक ने इलाके के समाजसेवी और भामाशाह से 41 लाख लाख रुपए एकत्रित किए हैं. विधायक ने बताया राहत कोष में 51 लाख रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. विधायक मलिंगा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत हैं. सरकार द्वारा लोगों को राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. वही बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस महामारी से राहत देने के लिए पहल की गई है.

इलाके के आबकारी ठेकेदार, पत्थर व्यापारी, दुग्ध व्यापारी, कोल्ड स्टोरेज संचालक, ट्रांसपोर्टर, समाजसेवी सहित अन्य भामाशाहों से आह्वान किया गया है. जिसमें इलाके के समाजसेवियों और भामाशाह ने राहत कोष में बढ़-चढ़कर सहायता दी है. मौजूदा वक्त में 41 लाख रूपय राहत कोष में जमा हो चुके हैं. 51 लाख रुपए जमा कराने का समिति ने लक्ष्य रखा है. जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- Trail Successful: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे Robot, SMS अस्पताल में मरीजों को पहुंचा रहे दवाइयां और भोजन

जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

विधायक मलिंगा ने बताया राहत कोष में जमा हुई राशि को विधानसभा क्षेत्र और जिले के जरूरतमंद लोगों के लिए पारदर्शिता के साथ काम में लिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से इस महामारी को लेकर गंभीर हैं. सरकार की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक मलिंगा ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव ही इसका मुख्य उपचार है. ऐसे में लोग सरकार के आदेश से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश की पालना करें. अधिकांश घरों में बंद रहे,खुद को सुरक्षित रखें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने दें.

धौलपुर. कोरोना महामारी से जनता को राहत देने के लिए बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नई पहल की शुरुआत की है. कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए विधायक ने राहत कोष का गठन किया है. विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी भामाशाह कर्मचारी और अधिकारियों से राहत कोष में सहयोग करने के लिए आह्वान किया जा रहा है.

भामाशाहों की मदद से जरूरतमंदों के लिए 41 लाख रुपए किए इकठ्ठा

51 लाख जमा करने का है लक्ष्य

2 दिन में विधायक ने इलाके के समाजसेवी और भामाशाह से 41 लाख लाख रुपए एकत्रित किए हैं. विधायक ने बताया राहत कोष में 51 लाख रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. विधायक मलिंगा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत हैं. सरकार द्वारा लोगों को राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. वही बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस महामारी से राहत देने के लिए पहल की गई है.

इलाके के आबकारी ठेकेदार, पत्थर व्यापारी, दुग्ध व्यापारी, कोल्ड स्टोरेज संचालक, ट्रांसपोर्टर, समाजसेवी सहित अन्य भामाशाहों से आह्वान किया गया है. जिसमें इलाके के समाजसेवियों और भामाशाह ने राहत कोष में बढ़-चढ़कर सहायता दी है. मौजूदा वक्त में 41 लाख रूपय राहत कोष में जमा हो चुके हैं. 51 लाख रुपए जमा कराने का समिति ने लक्ष्य रखा है. जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- Trail Successful: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे Robot, SMS अस्पताल में मरीजों को पहुंचा रहे दवाइयां और भोजन

जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

विधायक मलिंगा ने बताया राहत कोष में जमा हुई राशि को विधानसभा क्षेत्र और जिले के जरूरतमंद लोगों के लिए पारदर्शिता के साथ काम में लिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से इस महामारी को लेकर गंभीर हैं. सरकार की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक मलिंगा ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव ही इसका मुख्य उपचार है. ऐसे में लोग सरकार के आदेश से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश की पालना करें. अधिकांश घरों में बंद रहे,खुद को सुरक्षित रखें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.