ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी डकैत केशव गुर्जर के 4 साथियों को किया गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनामी डकैत केशव गुर्जर के 4 साथियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी केशव गुर्जर को कारतूस और खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम करते थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बाड़ी न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है.

Bari police, police joint action, arrested
इनामी डकैत केशव गुर्जर के 4 साथी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:37 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा चंबल बीहड़ और डांग क्षेत्र को डकैत मुक्त करने के लिए चलाए गए विशेष धर पकड़ अभियान के अंतर्गत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनामी डकैत केशव गुर्जर के 4 साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बाड़ी न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है.

बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निर्देशन और बाड़ी वृत्त के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर के निकट सुपरवीजन में बाड़ी सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम जिला धौलपुर ने सूचना मिलने पर गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए उवासा और झम्मूरा के नाले के पास से इनामी डकैत केशव गुर्जर को कारतूस, अन्य खाद्य सामग्री और शरण देने वाले उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार हुए आरोपियों में राम वकील उर्फ वकील पुत्र ओछाराम गुर्जर निवासी गांव बरीपुरा थाना बसई डांग हाल शिव नगर कॉलोनी धौलपुर थाना निहाल गंज, कमल सिंह पुत्र लोचन सिंह ठाकुर निवासी गांव सेवर थाना सदर बाड़ी, भैरो सिंह पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी गांव उमरेह थाना सदर बाड़ी और राम लखन पुत्र ठकुरी गुर्जर निवासी गांव झोर थाना बसई डांग हैं, जो डकैत केशव गुर्जर को कारतूस, खाद्य सामग्री पहुंचाते थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के बाड़ी न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी के समय रामवकील उर्फ वकील के कब्जे से 5 जिंदा कारतूस 315 बोर और राम लखन गुर्जर के कब्जे से 3 जिंदा कारतूस 315 बोर को जप्त किया है. पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर के चारों साथियों के खिलाफ धारा 216 ए, 120 बी, 353 आईपीसी 3/25 आर्म एक्ट और 11 आरडीए एक्ट में मामला दर्ज किया है.

बाड़ी (धौलपुर). पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा चंबल बीहड़ और डांग क्षेत्र को डकैत मुक्त करने के लिए चलाए गए विशेष धर पकड़ अभियान के अंतर्गत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनामी डकैत केशव गुर्जर के 4 साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बाड़ी न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है.

बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निर्देशन और बाड़ी वृत्त के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर के निकट सुपरवीजन में बाड़ी सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम जिला धौलपुर ने सूचना मिलने पर गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए उवासा और झम्मूरा के नाले के पास से इनामी डकैत केशव गुर्जर को कारतूस, अन्य खाद्य सामग्री और शरण देने वाले उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार हुए आरोपियों में राम वकील उर्फ वकील पुत्र ओछाराम गुर्जर निवासी गांव बरीपुरा थाना बसई डांग हाल शिव नगर कॉलोनी धौलपुर थाना निहाल गंज, कमल सिंह पुत्र लोचन सिंह ठाकुर निवासी गांव सेवर थाना सदर बाड़ी, भैरो सिंह पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी गांव उमरेह थाना सदर बाड़ी और राम लखन पुत्र ठकुरी गुर्जर निवासी गांव झोर थाना बसई डांग हैं, जो डकैत केशव गुर्जर को कारतूस, खाद्य सामग्री पहुंचाते थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के बाड़ी न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी के समय रामवकील उर्फ वकील के कब्जे से 5 जिंदा कारतूस 315 बोर और राम लखन गुर्जर के कब्जे से 3 जिंदा कारतूस 315 बोर को जप्त किया है. पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर के चारों साथियों के खिलाफ धारा 216 ए, 120 बी, 353 आईपीसी 3/25 आर्म एक्ट और 11 आरडीए एक्ट में मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.