धौलपुर. जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के आरोपों पर पलटवार करते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने तीखे हमले किए हैं. विधायक ने बीजेपी को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि महंगाई कम करना केंद्र सरकार का काम है.
राठौड़ के आरोपों का जवाब देते हुए मलिंगा ने कहा कि भाजपा यह साबित करके बताए कि भ्रष्टाचार धौलपुर सहित प्रदेश में कहां हो रहा है. उन्होंने कहा कि धौलपुर जिला अपराधियों के नाम से जाना जाता था. डकैती चोरी एवं लूट की घटनाएं आम बात थीं. लेकिन कांग्रेस के जमाने में अपराध पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाना गलत है. उन्होंने कहा भाजपा के नेता दूध के धुले हुए नहीं हैं.
महंगाई को रोकने के केंद्र सरकार का काम
मलिंगा ने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाना भारत सरकार का काम है. डीजल-पेट्रोल और गैस पर भाजपा के शासन में सबसे अधिक कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन इस दौर में सबसे बुरे दिन चल रहे हैं.
बिना नाम लिए पूर्व विधायक पर लगाए आरोप
मलिंगा ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के एक पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि पूर्व विधायक पर आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर जुए की मंथली के आरोप लगाए थे. पूर्व विधायक इस बात को साबित करके दिखाएं. उन्होंने कहा पूर्व विधायक को 25 साल से अधिक समय राजनीति में हो गया, लेकिन बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी विकास का काम नहीं कराया है.