ETV Bharat / state

धौलपुर : कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर गिरफ्तार, 12 बोर बंदूक सहित अन्य सामान किए बरामद

धौलपुर में पुलिस ने रविवार को डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर उर्फ विजय पाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक पिस्टल और एक देसी तमंचा के साथ 46 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan, Bablu Thakur arrested
कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:07 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव धारापुरा के जंगलों से कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर उर्फ विजय पाल उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक पिस्टल और एक देसी तमंचा के साथ 46 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान डकैत मुकेश ठाकुर गैंग अन्य सदस्य और ठिकानों के बारे में जानकारी मिल सकती है.

कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाश डकैत और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

उन्होंने बताया कि रविवार को राजाखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर उर्फ विजय पाल उर्फ धर्मेंद्र पुत्र नाहर सिंह निवासी धारापुरा गांव में आया हुआ है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर राजाखेड़ा थाना, पुलिस मनिया थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस, डीएसटी टीम धौलपुर, ईआरटी टीम, क्यूआरटी टीम के साथ साइबर सेल को साथ लेकर बिशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें- राजस्थान दिवस पर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दी बधाई, कहा- यहां का इतिहास देश का सिरमौर

पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर धारापुरा के जंगलों से बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक 315 बोर का देस तमंचा के साथ 46 अलग अलग बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश बबलू ठाकुर को विजय पाल उर्फ धर्मेंद्र डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य हैं. जो पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिस अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं अन्य बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव धारापुरा के जंगलों से कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर उर्फ विजय पाल उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक पिस्टल और एक देसी तमंचा के साथ 46 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान डकैत मुकेश ठाकुर गैंग अन्य सदस्य और ठिकानों के बारे में जानकारी मिल सकती है.

कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाश डकैत और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.

उन्होंने बताया कि रविवार को राजाखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू ठाकुर उर्फ विजय पाल उर्फ धर्मेंद्र पुत्र नाहर सिंह निवासी धारापुरा गांव में आया हुआ है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर राजाखेड़ा थाना, पुलिस मनिया थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस, डीएसटी टीम धौलपुर, ईआरटी टीम, क्यूआरटी टीम के साथ साइबर सेल को साथ लेकर बिशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें- राजस्थान दिवस पर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दी बधाई, कहा- यहां का इतिहास देश का सिरमौर

पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर धारापुरा के जंगलों से बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक 315 बोर का देस तमंचा के साथ 46 अलग अलग बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश बबलू ठाकुर को विजय पाल उर्फ धर्मेंद्र डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य हैं. जो पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिस अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं अन्य बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.