धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को भांपते हुए अब आम लोग बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं. घरों में कैद होकर लोग लॉकडाउन के नियमों का तो पालन कर ही रहे हैं, साथ ही ऐसे इंतजामात भी कर रहे हैं कि खतरा किसी भी सूरत में उनके पास तक ना पहुंच सके.
इसी कवायद के तहत धौलपुर नगर परिषद के गौरव पथ पर ऑफिस के बाहर ऑटोमैटिक सैनिटाइजर चैंबर लगाया हैं. जो किसी के चैंबर में आने के साथ ऑटोमैटिक ऑन हो जाता हैं. इस सैनिटाइजर चैम्बर में घुसने के बाद आप 5 सैकेंड में सैनिटाइज हो जाएंगे और करीब 6 घंटे तक संक्रमण मुक्त रहेंगे.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
नगर परिषद सभापति कमल कसाना ने बताया कोरोना संक्रमण का खतरा प्रदेश और जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. नगर परिषद कार्यालय में अधिकांश सफाई कर्मचारियों की आमद रफत बनी रहती है. जिससे लगातार संक्रमण का खतरा बना रहता है.
कोरोना संक्रमण प्रभावी नहीं हो इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन किया है. नगर परिषद कार्यालय के अंदर आने वाला हर कर्मचारी अब मशीन के अंदर से निकलेगा.
मशीन ऑटोमैटिक स्वत् ऑन हो जाती है. 5 सेकंड के अंतर्गत एक व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगा. सैनिटाइजर बहुत अच्छी क्वालिटी और गुणवत्ता का है. एक बार सैनिटाइजर लगने के बाद 6 घंटे तक संक्रमण प्रभावी नहीं होगा. उसके अलावा जिला अस्पताल में दूसरा सैनिटाइजर चैंबर लगाया जाएगा.
पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
सभापति कंषाना ने बताया कि सैनिटाइजर मशीने और मंगाई गई हैं. हमने अभी दो मशीने मंगाई हैं. सफाई कर्मचारी से लेकर सभी स्टाफ इसमें सैनिटाइज होकर आएगा और जाएगा. हम शहर में 6 और 1 जिला अस्पताल में सैनिटाइजर मशीन लगा रहे हैं.