धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके में नेशनल हाईवे 123 भरतपुर धौलपुर मार्ग पर रजौरा खुर्द स्थित टोल प्लाजा पर एक कार चालक की ओर से टोल नहीं चुकाया गया. जिस पर टोल कर्मियों की ओर से कार रोके जाने पर कार चालक से बहस हो गई. जिसके बाद गुस्साए कार चालक ने टोल कर्मियों के ऊपर कार चढ़ाकर कुचलने के प्रयास किया. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सब रिकॉर्ड हो गया.
पढ़ेंः शरीर से भूत भगाने की ली लिखित गारंटी, चैक से लिए 50 हजार रुपए, भूत नहीं भगा तो थाने पहुंचा मामला
जिसके बाद वारदात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा. वायरल हो रहे वीडियो में कार की टक्कर से तीन टोल कर्मी बाल-बाल बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना को लेकर टोल कर्मियों की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार चालक पहचान की जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह घटना करीब चार दिन पुरानी बताई जा रही है. टोल कर्मियों की ओर से इस घटना से संबंधित कार की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके पुलिस को कार नंबर के साथ फुटेज का वीडियो उपलब्ध कराया गया है.
मामले में थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि घटना को लेकर टोल कर्मियों के की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर दोषी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के समय टोल कर्मियों और दो कार चालकों से टोल चुकाने को लेकर बहस होती हुई नजर आ रही है.
पढ़ेंः मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट
फुटेज में पहली कार को कार चालक टोल कर्मियों के बीच से लेकर भाग जाता है. दूसरी कार को रोकने के दौरान कार चालक टोल कर्मियों को कुचलने का प्रयास करता है, लेकिन टोल कर्मी कार की टक्कर से दूर गिर जाते हैं और वह कार के नीचे आने से बच जाते हैं.