धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाड़ी के कार्यालय सहायक अधीक्षक महेश कुमार अवस्थी से बीते मंगलवार को कार्यालय में आकर एक व्यक्ति के गाली-गलोच व मारपीट करने और सरकारी रिकॉर्ड साथ ले जाने का मामला सामने आया (Assault with school employee in Dholpur) है. इसे लेकर कार्यालय सहायक अधीक्षक ने एक शिकायती पत्र संस्था प्रधान को दिया. इस शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
पीड़ित की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते मंगलवार को सुबह वह स्कूल के संस्थापन कक्ष में काम कर रहा था. उसी दौरान 42 वर्षीय राहुल सिंघल ने उससे एक युवती का इंटरशिप का प्रमाण पत्र मांगा. प्रमाण पत्र अभ्यर्थी को ही देने की बात पर राहुल नाराज हो गया और गाली-गलोच और हाथापाई करने लगा. आरोप है कि उसने सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ दिया. पीड़ित का आरोप है कि राहुल ने फोन कर अपने साथियों को मय हथियार बुला लिया तथा उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. आवाज सुनकर उसके स्टाफ साथी एकत्रित हो गए. इस पर राहुल और उसके साथी धमकी देकर भाग गए. जांच अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार